---विज्ञापन---

Facebook, WhatsApp, यूट्यूब पर पाकिस्तान सरकार का कंट्रोल? चीन जैसा इंटरनेट फायरवॉल किया इनस्टॉल

Pakistan Install Internet Firewall : ऐसा लग रहा है कि पाकिस्तान फेसबुक, यूट्यूब, व्हाट्सएप और एक्स जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चीन की तरह कंट्रोल करने वाला है क्योंकि देश में अब चीन जैसा इंटरनेट फायरवॉल इनस्टॉल किया गया है। चलिए जानें इसके बारे में

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jun 13, 2024 13:34
Share :
Pakistan Install Internet Firewall

Pakistan Install Internet Firewall: अगर सोशल मीडिया का यूज करते हैं तो ये खबर जरूर जान लें नहीं तो कब आपका फेसबुक, यूट्यूब, व्हाट्सएप बंद हो जाएगा ये आप भी समझ नहीं पाएंगे। आप सोच रहे होंगे भला ऐसा क्या होने जा रहा है? तो आपको बता दें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कंटेंट को मॉनिटर और रेगुलेट करने के लिए सरकार एक खास तरह का सिस्टम लागू कर रही है जो आपकी ‘बोलती’ बंद कर देगा। अब आपको सोशल मीडिया पर बहुत ही संभलकर पोस्ट करना होगा नहीं तो आपको अपने अकाउंट से हाथ धोना पड़ सकता है। घबराएं नहीं ये बदलाव हमारे देश में नहीं बल्कि हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान में होने जा रहा है।

अब तो खुलकर बोल भी नहीं सकते…

दरअसल सरकार एक नेशनवाइड इंटरनेट फायरवॉल सिस्टम ला रही है। कुछ लोगों का कहना है कि ये इंटरनेट फायरवॉल बिल्कुल वैसा ही है जो चीन को देश में इंटरनेट कंटेंट की निगरानी और उसे कंट्रोल करने में मदद करता है। तो क्या अब पाकिस्तान के लोग खुलकर बोल भी नहीं सकते? इस सिस्टम को देख कर लगता तो कुछ ऐसा ही है। कहीं न कहीं ये सिस्टम लोगों की आवाज को दबाने का भी काम कर सकता है, लेकिन सरकार का कहना है कि इससे देश में हेट स्पीच को रोकने में मदद मिलेगी। बता दें कि इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान में एक्स को टेम्पररी ब्लॉक करने के बाद ये कदम उठाया गया है।

---विज्ञापन---

क्यों किया था एक्स को ब्लॉक?

वहीं, एक्स को ब्लॉक करने के पीछे पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं का हवाला दिया था। फरवरी में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को टेम्पररी ब्लॉक करने का आदेश दिया गया था। हालांकि अब इस नए इंटरनेट फायरवॉल के बाद हो सकता है कि X की वापसी भी हो जाए। चलिए जानें पाकिस्तान में इंटरनेट फायरवॉल का उद्देश्य क्या है…

Pakistan Install Internet Firewall

---विज्ञापन---

क्या है पाकिस्तान में इंटरनेट फायरवॉल का उद्देश्य?

किसी प्रोपेगेंडा की पहचान करना  

फायरवॉल डेटा पैकेट की जांच करने और प्रमोशनल मटेरियल के सोर्स की पहचान करने के लिए डीप पैकेट इंस्पेक्शन (DPI) तकनीक का यूज करेगा। DPI एप्लिकेशन लेयर तक डेटा का इंस्पेक्शन कर सकता है, जिससे कंटेंट का डिटेल्ड एनालिसिस किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें : iPhone यूजर्स के लिए बुरी खबर! सिर्फ इन मॉडल्स को मिलेगा IOS 18 का अपडेट; देखें लिस्ट

फैलाए जा रहे कंटेंट को ऐसे रोकेगा

इस सिस्टम के अगले खास फीचर की बात करें तो ये कीवर्ड फिल्टरिंग करेगा। इसका मतलब है कि सरकार किसी खास कीवर्ड से फैलाए जा रहे कंटेंट को ट्रैक कर सकेगा। यहां तक की गलत कंटेंट की पहचान करके उसे ब्लॉक भी करेगा, जिसमें हेट स्पीच या राज्य को क्रिटिसिज्म करने वाला कंटेंट शामिल है।

VPN पर लिमिट  

पाकिस्तान सरकार वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन) के यूज को भी लिमिटेड करने पर विचार कर रही है, जिसका इस्तेमाल कुछ यूजर्स एक्स को ब्लॉक किए जाने के बाद उसे फिर से एक्सेस करने के लिए कर रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Jun 13, 2024 01:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें