---विज्ञापन---

लोगों को गायब कर देगा AI कैमरा! 46 मिनट में फुल चार्ज, आज आ रहे हैं दो दमदार फोन

Oppo Reno 12 and Reno 12 Pro launch Price: ओप्पो आज भारत में दो दमदार फोन पेश करने जा रहा है जिसमें कई AI फीचर्स के साथ बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। फोन का कैमरा तो इतना कमाल का होगा जहां आप लोगों को अपनी फोटो से गायब भी कर सकेंगे। चलिए इसके बारे में जानें

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jul 12, 2024 09:11
Share :
Oppo Reno 12, Reno 12 Pro

Oppo Reno 12 and Reno 12 Pro launch Price: ग्लोबल मार्केट में ओप्पो ने हाल ही में अपनी फ्लैगशिप रेनो 12 सीरीज को पेश किया है, जिसमें ओप्पो रेनो 12 5G और रेनो 12 प्रो 5G स्मार्टफोन शामिल हैं। ग्लोबल लॉन्च के बाद अब कंपनी ये दोनों स्मार्टफोन भारत में पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर घोषणा की है कि रेनो 12 सीरीज को भारत में 12 जुलाई यानी आज लॉन्च किया जाएगा। चलिए फोन के बारे में विस्तार से जानते हैं…

कैसा होगा डिजाइन?

सबसे पहले बात करें डिजाइन की तो स्मार्टफोन का डिजाइन इस बार काफी जबरदस्त होने वाला है। डिवाइस पर दो अलग-अलग टेक्सचर के बीच एक पट्टी बनी हुई है जिस पर ओप्पो का लोगो बना हुआ है। कैमरा सेटअप में कंपनी ने तीन कैमरे ऐड किए हैं, लेकिन ओप्पो रेनो 12 प्रो के डिजाइन के बारे में जो बात सबसे अलग है, वह है फोन का पतला और हल्का होना। 6.7 इंच के बड़े डिस्प्ले के बावजूद, रेनो 12 प्रो को साथ ले जाना और लंबे टाइम तक एक हाथ से यूज करना बहुत ही कम्फर्टेबल है।

---विज्ञापन---

Image

कैमरा में मिलेंगे इतने फीचर्स

डिजाइन के अलावा, रेनो 12 सीरीज में कई अन्य हाई-एंड फीचर भी दिए गए हैं, जैसे कि 50-मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप, 5,000mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट। हालांकि, सीरीज के सबसे खास इसके AI फीचर्स हैं। ओप्पो ने खुलासा किया है कि रेनो 12 सीरीज में AI बेस्ट फेस, AI इरेजर 2.0, AI स्टूडियो, AI समरी और AI क्लियर फेस सहित कई AI फीचर होंगे। इसमें AI इरेजर सबसे जबरदस्त फीचर होने वाला है जो आपकी फोटो से लोगों को गायब कर सकता है। आप अगर नहीं चाहते की कोई शख्स आपकी फोटो में हो तो आप इस टूल से उसे हटा सकेंगे।

---विज्ञापन---

Image

ये भी पढ़ें- Samsung Galaxy Ring लॉन्च, जानें कीमत और खासियत

वॉकी-टॉकी में बदल जाएगा फोन

कंपनी का भी कहना है कि रेनो 12 सीरीज कई AI फीचर्स से लैस होगी। ओप्पो ने रेनो 12 और रेनो 12 प्रो दोनों में एक खास BeaconLink Technology को भी पेश करने की बात कही है। यह टेक्नोलॉजी ब्लूटूथ का यूज करके बिना नेटवर्क वाले एरिया में वन-टू-वन वॉयस कॉल करने की सुविधा देगी, जिसका मतलब है कि आप फोन को किसी वॉकी-टॉकी की तरह भी यूज कर सकेंगे।

Image

मिनटों में होगा चार्ज

अपने AI फीचर्स के अलावा, Reno 12 सीरीज में 80W SuperVOOC फ्लैश चार्ज के लिए सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी होगी। ओप्पो का दावा है कि यह टेक्नोलॉजी बैटरी को केवल 46 मिनट में 0 से 100 परसेंट तक चार्ज कर सकती है। स्मार्टफोन में स्मार्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी शामिल होगी, जो बैटरी लाइफ को बनाए रखने में मदद करने के लिए यूजर्स की हैबिट्स को देखते हुए काम करेगी।

Image

Oppo Reno 12, Reno 12 Pro: भारत में कीमत

भारत में रेनो 12 सीरीज का ऑफिशियल प्राइस 12 जुलाई को लॉन्च इवेंट में बताया जाएगा। हालांकि, चीनी वेरिएंट की कीमत के बेस पर, हम भारतीय कीमतों का अंदाजा लगा सकते हैं। ओप्पो रेनो 12 और रेनो 12 प्रो को चीन में क्रमशः CNY 2,699 और CNY 3,399 में लॉन्च किया गया था। इससे पता चलता है कि भारतीय बाजार में इन स्मार्टफोन की कीमत 30,000 रुपये से 40,000 रुपये के बीच हो सकती है।

Image

Oppo Reno 12, Reno 12 Pro: स्पेसिफिकेशन

ओप्पो रेनो 12 में MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट, 12GB LPDDR4X रैम और 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज होगी। यह Android 14-बेस्ड ColorOS 14.1 पर चलेगा और इसमें 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलेगी।

रेनो 12 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच FHD+ OLED डिस्प्ले होगी, जो 394 PPI की पिक्सल डेनसिटी और 1,200 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करेगी। डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 7i के साथ आएगी और HDR10+ को सपोर्ट करेगी।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Jul 12, 2024 08:31 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें