Oppo Find N5 Foldable Phone: ओप्पो पिछले कुछ समय से अपने आने वाले फोल्डेबल फोन Find N5 को लेकर टीज कर रहा है। चीनी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म Weibo पर शेयर किए गए पिछले वीडियो में ओप्पो के Find सीरीज के प्रोडक्ट मैनेजर ने बताया है कि आने वाला फोन USB-C पोर्ट जितना पतला होगा। अब, कंपनी के एक एग्जीक्यूटिव ने कंफर्म किया है कि Find N5 फरवरी के तीसरे हफ्ते में आएगा। यह पहली बार होगा जब ओप्पो चीन के अलावा दूसरे मार्केट में अपना लेटेस्ट फोल्डेबल लॉन्च करेगा। हालांकि, जिन मार्केट में फोन मेकर काम नहीं करता है, वहां Find N5 को OnePlus Open 2 के नाम से पेश किया जा सकता है।
6.000mAh की बैटरी और पावरफुल चिपसेट
ओप्पो ने लॉन्च की सटीक डेट के बारे में तो अभी जानकारी नहीं दी है, लेकिन कहा lजा रहा है कि बुक-स्टाइल वाला फोल्डेबल फोन स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट से लैस हो सकता है। Find N5 को IPx9 वाटर-रेज़िस्टेंट भी कहा जा रहा है, जिसका मतलब है कि यह हाई-प्रेशर हाई टेम्परेचर वॉटर जेट को हैंडल कर सकता है। लीक्स में यह भी कहा जा रहा है कि फोन में 2K रिज़ॉल्यूशन वाली 6.85-इंच 120Hz LTPO AMOLED स्क्रीन हो सकती है। साथ ही फोन में 6.000mAh की बैटरी होने की उम्मीद है जो 80W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है।
OPPO Find N5 (∼4mm) vs N3 (5.8mm)
The world’s thinnest foldable will launch globally in 2 weeks! 🙌 pic.twitter.com/8OvEsfVhOp
---विज्ञापन---— Ben Geskin (@BenGeskin) February 5, 2025
ये भी पढ़ें : 30-40 हजार का AC छोड़ो सिर्फ 5 हजार में ठंडा होगा कमरा, खरीद लें ये शानदार डिवाइस; देखें 3 बेस्ट ऑप्शन
मिलेगा खास कैमरा
हालांकि कैमरे के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन ओप्पो फाइंड एन5 में एक बड़ा कैमरा अपग्रेड होने की बात कही जा रही है और इसमें टेलीफोटो मैक्रो कैमरा शामिल हो सकता है। ओप्पो का आने वाला फोल्डेबल फोन काफी पतला होने वाला है, जो खुलने पर लगभग 4 मिमी रह जाता है, जिसका मतलब है कि यह ऑनर मैजिक वी3 को पीछे छोड़ सकता है, जो सबसे पतला फोल्डेबल है।
सैमसंग को देगा टक्कर
ये फोन सीधे सैमसंग के फोल्ड 6 फोन को टक्कर देने जा रहा है। चिपसेट में भी ओप्पो का डिवाइस काफी ज्यादा फास्ट होने वाला है। वहीं, थिकनेस के मामले में तो ये फोन गूगल और ऑनर को भी पीछे छोड़ देगा। इस नए Foldable Phone ने कई स्मार्टफोन कंपनियों की नींद उड़ा दी है।