Affordable Cooling Device: सर्दियां जाने को हैं और दिन में अब गर्मी महसूस होने लगी है। ऐसे में अगर आप भी अपने घर के लिए एक महंगा AC खरीदने की सोच रहे हैं तो जरा रुकिए। AC की जगह आप मार्केट में मौजूद ये 5 हजार का डिवाइस खरीद सकते हैं जो आपको गर्मी से राहत दिला सकता है। दरअसल, जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है तो हवा में नमी भी बढ़ रही है। ऐसे में लोग आमतौर पर एयर कंडीशनर का सहारा लेते हैं लेकिन AC काफी ज्यादा कॉस्टली होता है।
ऐसे में अगर आप बिना ज्यादा पैसे खर्च किए उमस से राहत पाना चाहते हैं, तो ये एक खास डिवाइस आपकी परेशानी को हल कर सकता है। यह डिवाइस कुछ ही मिनटों में रूम की नमी को कम कर देता है, जिससे पंखे और कूलर भी पहले से बेहतर काम करने लगते हैं। क्या है यह डिवाइस? चलिए इसके बारे में जानें…
क्या है ये डिवाइस?
दरअसल, हम जिस प्रोडक्ट की बात कर रहे हैं, उसका नाम डी-ह्यूमिडिफायर है। यह एक स्मार्ट डिवाइस होता है, जो रूम में मौजूद नमी को सोख कर एनवायरनमेंट को ठंडा और सूखा बना देता है। जिससे चिपचिपी गर्मी और उमस गायब हो जाती है, जिससे आप बिना AC के भी बेहतर ठंडक का मजा ले सकते हैं।
जान लें डी-ह्यूमिडिफायर के फायदे
- ये सस्ता डिवाइस उमस को खत्म कर सकता है, जिससे गर्मी से राहत मिलती है।
- इससे पंखे और कूलर की कूलिंग कैपेसिटी बढ़ा जाती है।
- यही नहीं ये AC के मुकाबले सस्ता और बिजली की खपत भी कम करता है।
- इसके अलावा ये डिवाइस एलर्जी और फफूंदी से बचा सकता है।
कितनी है डी-ह्यूमिडिफायर की कीमत?
डी-ह्यूमिडिफायर की कीमत 5,000 रुपये से शुरू होती है, जो एयर कंडीशनर के मुकाबले बहुत ज्यादा सस्ता ऑप्शन है। इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकते हैं।
ये हैं तीन बेस्ट ऑप्शन…
Techzere Electric Dehumidifier: अमेजन पर इसकी कीमत 4,999 रुपये है।
SHARP dehumidifier with Air Purifier: ये डी-ह्यूमिडिफायर तो Air Purifier भी है जिसे आप अमेजन से 34,189 रुपये में खरीद सकते हैं।
HINISO Dehumidifier for Home: इस डी-ह्यूमिडिफायर की कीमत अमेजन पर 13,489 रुपये है।