---विज्ञापन---

Oppo ने लॉन्च किया नया एंट्री लेवल स्मार्टफोन, जानिए कीमत और खासियत

Oppo A1x Launch: चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो ने अपना एक नया एंट्री लेवल 5G फोन को लॉन्च किया है। ओप्पो के इस नए स्मार्टफोन का नाम Oppo A1x है। हालांकि, कंपनी ने अभी इस फोन को चीन में पेश किया है। इसकी कीमत लगभग ¥1500 (~$220) रखी गई है। चलिए इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स के […]

Edited By : Sumit Kumar | Updated: Mar 30, 2023 17:17
Share :
Oppo A1x Launch

Oppo A1x Launch: चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो ने अपना एक नया एंट्री लेवल 5G फोन को लॉन्च किया है। ओप्पो के इस नए स्मार्टफोन का नाम Oppo A1x है। हालांकि, कंपनी ने अभी इस फोन को चीन में पेश किया है। इसकी कीमत लगभग ¥1500 (~$220) रखी गई है। चलिए इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जान लेते हैं…

Oppo A1x Launch: क्या है कीमत?

कीमत की बात करें तो कंपनी ने Oppo A1x  को चीन में 6GB + 128GB और 8GB + 128GB मेमोरी कॉन्फिगरेशन के साथ उतारा है। जिसकी कीमत क्रमशः ¥1,399 और ¥1,599 रखी गई है। यह दो- ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में आता है।

---विज्ञापन---

Oppo A1x Launch: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

ओप्पो को इस स्मार्टफोन में एचडी+ (1612 x 720 पिक्सल) रिजॉल्यूशन के साथ 6.56-इंच की एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट, 600 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल और 100% sRGB कलर गैमट को सपोर्ट करती है।

हैंडसेट एक मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 चिपसेट द्वारा संचालित है जिसे LPDDR4x रैम और UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट Android 12 पर आधारित ColorOS 12 को बूट करता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः Redmi Note 12 के 4G वेरिएंट की भारत में शानदार एंट्री, कीमत 15 हजार से कम

फोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप है। जिसमें 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा शामिल है। साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। डिवाइस को पावर देने के लिए 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर 3.5 मिमी हेडफोन जैक, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

HISTORY

Edited By

Sumit Kumar

First published on: Mar 30, 2023 05:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें