---विज्ञापन---

अब तो बस बोलते जाओ…ChatGPT का ये नया अपडेट करेगा मदद; जानें कैसे करें यूज

OpenAI ChatGPT Advanced Voice Mode Launch: अगर आप भी OpenAI का ChatGPT यूज कर रहे हैं तो आपके लिए कंपनी एक खास फीचर लेकर आई है जिससे इसे यूज करने का तरीका ही बदल जाएगा।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Nov 21, 2024 09:28
Share :
OpenAI ChatGPT Advanced Voice Mode Launch

OpenAI ChatGPT Advanced Voice Mode Launch: OpenAI ने हाल ही में ChatGPT डेस्कटॉप के लिए अपना एडवांस्ड वॉयस मोड जारी किया है। सितंबर में लॉन्च किया गया यह फीचर पहले केवल iOS और Android ऐप पर उपलब्ध था। अब यह वेब पर भी उपलब्ध हो रहा है, जिससे यूजर्स इसे ब्राउजर पर भी एक्सपीरियंस कर सकेंगे। कंपनी ने X पोस्ट के जरिए अपडेट की घोषणा की। ChatGPT को ज्यादा बेहतर बनाने के लिए डिजाइन किया गया यह फीचर इस हफ्ते भुगतान करने वाले यूजर्स के लिए शुरू किया जा रहा है, जिसका मतलब है कि इसे एक्सेस करने के लिए आपको Plus, Enterprise, Teams या Edu सब्सक्राइबर होना चाहिए।

ChatGPT Voice Mode कैसे करें यूज?

वेब पर ChatGPT एडवांस्ड वॉयस चैट शुरू करने के लिए, ChatGPT की प्रॉम्प्ट विंडो के नीचे दाईं ओर वॉयस आइकन पर क्लिक करें। आपको अपने ब्राउजर को अपने कंप्यूटर के माइक्रोफोन का इस्तेमाल करने की परमिशन देनी होगी। वॉयस चैट शुरू होने के बाद, आपको बीच में एक नीले रंग के गोले वाली स्क्रीन पर रीडायरेक्ट किया जाएगा।

---विज्ञापन---

OpenAI ChatGPT Advanced Voice Mode Launch

ये भी पढ़ें : सिर्फ एक सजेशन और Zomato के CEO ने भेजा जॉब ऑफर! जानें शख्स ने ऐसा क्या कह दिया?

---विज्ञापन---

9 अलग-अलग वॉयस का ऑप्शन

ChatGPT एक नहीं बल्कि 9 अलग-अलग आउटपुट वॉयस ऑफर करता है, जिनमें से प्रत्येक का एक अलग टोन और पर्सनालिटी है। यह एक अपग्रेडेड वॉयस इंटरैक्शन ऑफर करता है जो नेचुरल लगता है और भावनाओं को व्यक्त कर सकता है, टोन को मॉड्यूलेट कर सकता है और यहां तक ​​कि ज्यादा रियल एक्सपीरियंस के लिए कुछ शब्दों पर जोर भी दे सकता है। उदाहरण के लिए, आप आर्बर को सेलेक्ट कर सकते हैं, जिसे “आसान और वर्सटाइल” बताया गया है, या एम्बर, जिसे “आत्मविश्वासी और आशावादी” होने के लिए जाना जाता है।

वॉयस मोड पर होगी डेली लिमिट

एडवांस्ड वॉयस मोड का इस्तेमाल करते समय प्लस और टीम सब्सक्राइबर्स के पास डेली लिमिट होगी और यह लिमिट अलग-अलग हो सकती है। ओपनएआई यूजर्स को सूचित करेगा कि उनके पास दिन के लिए 15 मिनट की वॉयस का इस्तेमाल बचा है। फ्री यूजर्स को सुविधा आजमाने के लिए मंथली प्रीव्यू लेना होगा।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Nov 21, 2024 09:28 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें