---विज्ञापन---

Samsung की बोलती बंद करने आ रहा है OnePlus, लॉन्च करेगा पहला ऐसा डिवाइस

OnePlus V Flip Launch Timeline Leaks: ऐसा लग रहा है कि वनप्लस जल्द ही Samsung की बोलती बंद करने की तैयारी में है। दरअसल कंपनी अपना पहला Flip Phone ला रही है।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Nov 21, 2024 10:01
Share :
Upcoming Flip-Style Foldable Phone

Upcoming Flip-Style Foldable Phone: जब भी फोल्ड या फ्लिप फोन की बात आती है तो सैमसंग का नाम सबसे पहले लिया जाता है। इस सेगमेंट में सैमसंग एक के बाद एक धमाका कर रहा है लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि OnePlus फोल्डेबल फोन के बाद जल्द ही फ्लिप फोन मार्केट में भी एंट्री लेने जा रहा है।

एक चीनी टिपस्टर, डिजिटल चैट स्टेशन से ताजा लीक से पता चलता है कि कंपनी का पहला फ्लिप-स्टाइल फोल्डेबल फोन अप्रैल और जून 2025 के बीच लॉन्च हो सकता है। बताया जा रहा है कि डिवाइस को वनप्लस वी फ्लिप कहा जा सकता है। यह वनप्लस ओपन के बाद ब्रांड का दूसरा फोल्डेबल डिवाइस होगा, जिसे इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। चलिए इसके बारे में जानें…

---विज्ञापन---

OnePlus V Flip लॉन्च टाइमलाइन

वनप्लस वी फ्लिप कुछ समय से लीक्स में सामने आ रहा है, पहले की रिपोर्ट्स से संकेत मिलता है कि यह ओप्पो फाइंड एन5 फ्लिप का रीब्रांडेड हो सकता है। हालांकि, हाल के अपडेट से पता चलता है कि ओप्पो ने फाइंड एन5 फ्लिप को हटा दिया है, जिससे संकेत मिलता है कि वनप्लस के आने वाले क्लैमशेल में अलग डिजाइन और स्पेसिफिकेशन हो सकते हैं।

OnePlus V Flip

---विज्ञापन---

अगर लॉन्च टाइमलाइन बनी रहती है, तो वनप्लस सैमसंग की गैलेक्सी जेड फ्लिप सीरीज और मोटोरोला रेजर जैसे फ़ोन्स को कड़ी टक्कर दे सकता है। वनप्लस वी फ्लिप प्रीमियम फीचर्स और कम कीमत के साथ खुद को अलग करेगा।

OnePlus Open 2 भी जल्द होगा लॉन्च

फ्लिप फोन के अलावा, कंपनी नेक्स्ट GEN वनप्लस ओपन 2 को भी लॉन्च करने की सोच रही है। इसके 2025 की पहली तिमाही में लॉन्च होने की खबर है, डिवाइस डिजाइन और हार्डवेयर में बड़े अपग्रेड ला सकता है। लीक से संकेत मिलता है कि वनप्लस ओपन 2 में वायरलेस चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 5,700mAh की बैटरी हो सकती है, जो इसके पिछले मॉडल की 4,805mAh बैटरी से बेहतर है।

Image

मिलेगा लेटेस्ट प्रोसेसर

बड़ी बैटरी के बावजूद, फोन के स्लिम प्रोफाइल को बनाए रखने की उम्मीद है। यह स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट और हैसलब्लैड द्वारा फाइन-ट्यून किए गए ट्रिपल-कैमरा सेटअप से लैस हो सकता है। इस सेटअप में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, एक अल्ट्रा-वाइड लेंस और ऑप्टिकल जूम एबिलिटीज वाला पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर शामिल हो सकता है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Nov 21, 2024 10:01 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें