---विज्ञापन---

OnePlus vs Samsung: 20 हजार रुपये से कम में कौन-सा बेस्ट? खरीदने से पहले देखें कंपैरिजन

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G खरीदें या Samsung Galaxy M34 5G के साथ जाना चाहिए? कौन-सा बेस्ट है? चलिए इस फोन का फुल कंपैरिजन जानते हैं।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Nov 26, 2023 16:13
Share :
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G Vs Samsung Galaxy M34 5G

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G Vs Samsung Galaxy M34 5G: स्मार्टफोन आज हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गए हैं। कोई भी काम आज स्मार्टफोन के जरिए कुछ ही मिनटों में पूरा किया जा सकता है। हालांकि देश में अभी भी प्रीमियम स्मार्टफोन के मुकाबले सस्ते स्मार्टफोन्स को ज्यादा पसंद किया जाता है। कंपनियां भी लगातार कम कीमत पर जबरदस्त फीचर्स से लैस फोन्स लॉन्च कर रही हैं। वहीं अगर आप भी इन दिनों एक नया स्मार्टफोन खरीदे का प्लान बना रहे हैं और आपका बजट 20 हजार रुपये से कम है तो हम आपके लिए इस साल के दो बेस्ट स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 3 Lite 5G और Samsung Galaxy M34 5G का एक कंपैरिजन लेकर आए हैं। साथ ही हम आपको ये भी बताएंगे कि आपको कौन-सा खरीदना चाहिए।

वीडियो से भी देखें फुल कंपैरिजन

---विज्ञापन---

कीमत और लॉन्च

सबसे पहले बात करते हैं फोन के प्राइस और लॉन्च डेट की। वनप्लस नोर्ड CE 3 लाइट 5G को कंपनी ने 4 अप्रैल, 2023 को लॉन्च किया था। फोन की शुरुआती कीमत इस वक्त अमेजन पर 19,999 रुपये है। दूसरे फोन की लॉन्च डेट 7 जुलाई, 2023 है। Samsung Galaxy M34 5G को भी आप 19,999 रुपये में अपना बना सकते हैं।

---विज्ञापन---

डिस्प्ले कंपैरिजन

Samsung Galaxy M34 5G का स्क्रीन साइज 6.5 इंच है जो कि OnePlus Nord CE 3 Lite 5G की 6.72 इंच स्क्रीन से कम है। वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट 5जी में आईपीएस स्क्रीन टाइप है जबकि सैमसंग गैलेक्सी एम 34 5जी में सुपर AMOLED स्क्रीन मिलती है। वनप्लस के फोन की डिस्प्ले डेंसिटी 391 पीपीआई है और सैमसंग के फोन की डिस्प्ले डेंसिटी केवल 390 पीपीआई है। स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के मामले में वनप्लस के फोन का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो सैमसंग के फोन से बेहतर है। हालांकि दोनों फोन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 समान है।

मेमोरी कंपैरिजन

वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट 5जी में बड़ी 8 जीबी रैम गेम खेलने के लिए और सैमसंग गैलेक्सी एम34 5जी की 6 जीबी रैम की तुलना में बेहतर है और दोनों में 128 जीबी की समान इंटरनल स्टोरेज मिलती है। दोनों डिवाइस में मेमोरी कार्ड स्लॉट है।

कैमरा कंपैरिजन

वनप्लस नोर्ड सीई 3 लाइट 5जी का 108 एमपी + 2 एमपी + 2 एमपी ट्रिपल रियर कैमरा रिज़ॉल्यूशन के मामले में सैमसंग गैलेक्सी एम34 5जी के 50 एमपी + 8 एमपी + 2 एमपी ट्रिपल रियर कैमरा को मात देता है। अगर आप ढेर सारी सेल्फी लेना चाहते हैं तो वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट 5जी बेहतर ऑप्शन होगा क्योंकि इसमें सैमसंग गैलेक्सी एम34 5जी के 13 एमपी फ्रंट कैमरे की तुलना में बेहतर 16 एमपी फ्रंट कैमरा है।

इस कंपैरिजन से आप अपनी Requirement के हिसाब से बेहतर डिवाइस चुन सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Nov 26, 2023 04:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें