---विज्ञापन---

कौन लेगा Apple जब OnePlus देगा प्रीमियम फील! फोन के बाद ला रहा है सबसे धांसू Earbuds  

OnePlus Buds Pro 3 Price and Features: वनप्लस आज भारत में अपने सस्ते प्रीमियम Earbuds पेश करने वाला है जिसके फीचर्स पहले ही सामने आ गए हैं। चलिए इसके बारे में जानें

Edited By : Sameer Saini | Updated: Aug 20, 2024 12:53
Share :

OnePlus Buds Pro 3 Price and Features: पिछले कुछ वक्त से वनप्लस एक के बाद एक अपने प्रीमियम प्रोडक्ट लॉन्च कर रहा है। वनप्लस नॉर्ड 4, वनप्लस पैड 2 लॉन्च करने के बाद, स्मार्टफोन मेकर कंपनी अब अपने लाइन-अप में एक और प्रीमियम ईयरबड पेश करने जा रहा है जिसे वनप्लस बड्स 3 प्रो के नाम से पेश किया जाएगा। बड्स के डुअल ड्राइवर सेटअप के साथ आने की उम्मीद है और कहा जा रहा है कि इसके पिछले मॉडल वनप्लस बड्स प्रो 2 की तुलना में इसमें कई अपग्रेड किए गए हैं।

हालांकि, इन प्रीमियम ईयरबड्स की कीमत एप्पल के Earbuds से कम होने की उम्मीद है। नए ईयरबड्स की कीमत बड्स प्रो 2 जितनी ही हो सकती है। वनप्लस शाम 6:30 बजे से शुरू होने वाले एक ऑनलाइन इवेंट में अपने बड्स प्रो 3 को पेश करने के लिए तैयार है। आप वनप्लस इंडिया के YouTube चैनल पर लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं।

OnePlus Buds Pro 3: संभावित कीमत

टिपस्टर योगेश बरार ने खुलासा किया है कि वनप्लस बड्स प्रो 3 की कीमत 13,999 रुपये होगी। हालांकि, इन्हें पिछले साल के वनप्लस बड्स प्रो 2 के समान कीमत पर बेचा जा सकता है, जिसे भारत में 11,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। दूसरी तरफ Apple AirPods (3rd generation) फ्लिपकार्ट पर 19,599 रुपये में मिल रहे हैं।

OnePlus Buds Pro 3

ये भी पढ़ें : Disney+ Hotstar हो जाएगा गायब? मुकेश अंबानी कर रहे हैं खास तैयारी

OnePlus Buds Pro 3: स्पेसिफिकेशन

वनप्लस बड्स प्रो 3 के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी और एक्टिव नॉयज कैंसलेशन (ANC) देखने को मिलने वाला है। चार्जिंग केस के साथ इस्तेमाल किए जाने पर ईयरबड्स 43 घंटे तक की बैटरी लाइफ देंगे। लीक हुई जानकारी के अनुसार इसमें 94ms की लो लेटेंसी, टाइप-सी चार्जिंग और कस्टम EQ मोड के लिए Dynaudio का सपोर्ट मिलेगा।

एप्पल जैसे मिलेंगे फीचर्स

डिजाइन को हल्का बताया गया है, केस और ईयरबड्स का कुल वजन लगभग 61 ग्राम है। लीक्स के अनुसार इसमें एप्पल की तरह टच कंट्रोल, वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट और IP55 रेटिंग के साथ वाटर रेजिस्टेंस शामिल हैं। इन ईयरबड्स से डीप बास के साथ बेहतरीन साउंड क्वालिटी मिलने की उम्मीद है, जो 11mm वूफर और 6mm ट्वीटर की बदौलत है और ANC 50dB तक के शोर को कम कर सकता है।

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Aug 20, 2024 12:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें