---विज्ञापन---

गैजेट्स

OnePlus 15 vs iPhone 17: डिजाइन, डिस्प्ले, परफॉर्मेंस, कैमरा और बैटरी में कौन बेहतर?

OnePlus 15 और iPhone 17 में क्या है बड़ा फर्क? डिजाइन, डिस्प्ले, परफॉर्मेंस, कैमरा, बैटरी और कीमत- हर पहलू की डिटेल आसान भाषा में समझे. जानिए किसे खरीदना रहेगा बेहतर विकल्प.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Nov 17, 2025 13:16
OnePlus 15 vs iPhone 17.
OnePlus 15 vs iPhone 17. (Photo- News24GFX)

OnePlus 15 vs iPhone 17: प्रीमियम स्मार्टफोन हमेशा सिर्फ फीचर्स की दौड़ नहीं होते, बल्कि ये उस पहचान को भी दिखाते हैं जो यूजर अपने फोन से जोड़ता है. इस साल OnePlus 15 और Apple iPhone 17 की टक्कर इस बात को और भी साफ करती है. एक तरफ OnePlus अपनी तेज परफॉर्मेंस, बड़ी बैटरी और हाई-एंड डिस्प्ले पर जोर दे रहा है, वहीं Apple अपनी सटीक डिजाइनिंग, बेहतरीन कैमरा साइंस और बेहद स्मूद सॉफ्टवेयर को और निखार रहा है. यह मुकाबला सिर्फ दो फोन्स का नहीं है, दो फिलॉसफी का है. अब सवाल यह है- आपके लिए कौन सही है? आइए तुलना करके समझते हैं.

डिजाइन और डिस्प्ले

OnePlus 15 हाथ में लेते ही ठोस महसूस होता है. 8.1mm की मोटाई और 215 ग्राम वजन इसे थोड़ा भारी बनाते हैं, मगर इसका ग्लास बैक और नया कैमरा मॉड्यूल प्रीमियम एहसास देता है. यह फोन कंटेंट देखने वालों के लिए शानदार है, हालांकि छोटे हाथ वाले यूजर्स के लिए यह थोड़ा बड़ा पड़ सकता है. दूसरी तरफ, iPhone 17 हल्का है- सिर्फ 177 ग्राम. कुछ ही मिनटों में इसकी पकड़ और आराम का फर्क महसूस होता है. इसके रंग विकल्प भी मजेदार और आकर्षक हैं.

---विज्ञापन---

डिस्प्ले की बात करें तो OnePlus 15 का 6.78 इंच QHD+ AMOLED पैनल और 165Hz रिफ्रेश रेट साफ बताता है कि इसे उन लोगों के लिए बनाया गया है जो अपने फोन को एंटरटेनमेंट मशीन की तरह इस्तेमाल करते हैं. 1,800 निट्स ब्राइटनेस आउटडोर में भी अच्छा अनुभव देती है.

iPhone 17 का 6.3 इंच Super Retina XDR OLED डिस्प्ले छोटा, लेकिन बेहद सटीक दिखता है. यह ज्यादा नेचुरल और बैलेंस्ड कलर पर फोकस करता है. 120Hz LTPO सपोर्ट इसे रोजमर्रा के इस्तेमाल में स्मूद बनाता है. 

---विज्ञापन---

परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर

OnePlus 15 में Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट है जो गेमिंग और हेवी टास्क के दौरान तेजी से चलता है. इसमें हीट मैनेजमेंट काफी सुधरा हुआ है, इसलिए लंबी गेमिंग में भी ज्यादा रुकावट नहीं आती. Apple का A19 Bionic चिप अलग तरह से काम करता है. इसे तेज झटकों से ज्यादा लगातार स्थिर परफॉर्मेंस के लिए बनाया गया है. सिस्टम इतनी सफाई से चलता है कि यूजर को हर टच पर एक प्रेडिक्टेबल स्मूदनेस मिलती है.

सॉफ्टवेयर में OnePlus का OxygenOS 16 ज्यादा खुला, कस्टमाइजेबल और यूजर-फ्रेंडली है. इसमें Google Gemini और अपनी AI क्षमताओं का अच्छा मिक्स है. iPhone 17 का iOS 26 Apple Intelligence पर टिका है, जो प्राइवेसी और नेचुरल इंटरफेस पर जोर देती है. AI फीचर्स अच्छे हैं, लेकिन OnePlus थोड़ा आगे दिखाई देता है.

कैमरा और बैटरी

OnePlus 15 के कैमरा सेटअप में तीनों ही 50MP सेंसर हैं. IMX906 सेंसर, 3.5x टेलीफोटो और 116-डिग्री अल्ट्रावाइड इसे काफी बहुमुखी बनाते हैं. दिन में फोटो क्वालिटी काफी मजबूत है.

iPhone 17 का कैमरा कागज पर कम दमदार लगता है- 48MP + 48MP लेकिन Apple की असली ताकत उसकी कलर साइंस और वीडियो स्टेबिलाइजेशन है. टेलीफोटो की कमी इसे थोड़ा सीमित कर देती है, लेकिन जो यह करता है, बेहद भरोसे के साथ करता है.

बैटरी में फर्क काफी बड़ा है. OnePlus 15 में 7,300mAh की विशाल बैटरी है, जो फ्लैगशिप फोन्स में शायद ही देखने को मिलती है. 120W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग इसे और मजबूत बनाते हैं.

iPhone 17 की 3,692mAh बैटरी उतनी बड़ी नहीं लगती, लेकिन इसकी दक्षता इसे 30 घंटे तक वीडियो प्लेबैक की क्षमता देती है. चार्जिंग स्पीड ठीक है, लेकिन आज के हिसाब से सीमित लगती है.

कीमत और स्टोरेज

OnePlus 15 की शुरुआत 72,999 रुपये से होती है, और 512GB वाला मॉडल 79,999 रुपये में मिलता है. यह उन लोगों के लिए बढ़िया विकल्प है जो 80 हजार के अंदर प्रीमियम फोन चाहते हैं. iPhone 17 की शुरुआत 82,900 रुपये से होती है और टॉप मॉडल 1,02,900 रुपये तक जाता है. 

कौन-सा फोन आपके लिए सही?

अगर आप एक पावर यूजर हैं, गेमिंग करते हैं, कंटेंट देखते हैं, तेज चार्जिंग चाहते हैं. OnePlus 15 आपकी जरूरतों के लिए बिल्कुल फिट है. यह जोरदार है, बड़ा है और हर चीज को पूरी ताकत से पेश करता है.

अगर आप एक संतुलित, भरोसेमंद और लंबे समय तक चलने वाला अनुभव चाहते हैं, जिसमें सॉफ्टवेयर से लेकर कैमरा तक हर चीज polished महसूस हो- iPhone 17 आपका बेहतर साथी है.

ये भी पढ़ें- भर गया Google Storage फुल? बिना पैसे दिए अब ऐसे पाए फ्री स्पेस

First published on: Nov 17, 2025 01:01 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.