---विज्ञापन---

गैजेट्स

Samsung के डेढ़ लाख वाले फोन को टक्कर देंगे वनप्लस के दो नए फोन, आधी कीमत में मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स

OnePlus 13 Series Launch Price: वनप्लस आज अपनी OnePlus 13 Series पेश करने जा रहा है। लाइव इवेंट आज रात 9 बजे शुरू होगा जिसमें दो नए फोन लॉन्च होंगे। चलिए इसके बारे में जानें...

Author Edited By : Sameer Saini Updated: Jan 7, 2025 09:22
OnePlus 13 Series Launch Price and Features

OnePlus 13 Series Launch Price and Features: वनप्लस आज यानी 7 जनवरी को अपने दो नए फोन वनप्लस 13 और वनप्लस 13आर को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस बड़े इवेंट से पहले ही कंपनी ने नए डिवाइस में मिलने वाले कुछ खास फीचर्स और अपग्रेड के बारे में जानकारी दी है। डिजाइन में बदलाव से लेकर कीमतों तक, वनप्लस 13 सीरीज के बारे में अब तक काफी कुछ सामने आ चूका है।

वनप्लस 13 के बेस वेरिएंट की कीमत 70,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है, जबकि वनप्लस 13आर की कीमत 50,000 रुपये से कम होने की संभावना है। इस सीरीज का फ्लैगशिप फोन वनप्लस 13 सीधे SAMSUNG Galaxy S24 Ultra 5G को टक्कर दे सकता है जिसका लॉन्च प्राइस 1,34,999 रुपये है। जो 2024 में सबसे ज्यादा पॉपुलर Android फोन रहा।

---विज्ञापन---

क्यों बढ़ रही है वनप्लस 13 की कीमत?

इस बार वनप्लस 13 की कीमत में बढ़ोतरी स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट की वजह से हुई है, लेकिन सटीक कीमत के लिए हमें आज रात तक का इंतज़ार करना होगा। डिजाइन की बात करें तो वनप्लस 13 और 13आर दोनों ही अपने पिछले मॉडल के कर्व्ड डिस्प्ले से हटकर फ्लैट साइड अपना रहे हैं, जिससे उन्हें नया लुक मिल रहा है। जाना-पहचाना सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल तो इस बार भी मिल रहा है, लेकिन कैमरा बंप को फोन के फ्रेम से जोड़ने वाला डिजाइन एलिमेंट अब नहीं है।

Image

---विज्ञापन---

दो फिनिश में आएगी नई सीरीज

इससे फोन साफ ​​और ज्यादा मिनिमलिस्टिक दिखाई देते हैं। एक और दिलचस्प बदलाव यह है कि वनप्लस 13 अब दो फिनिश में आएगा जिसमें एक वीगन लेदर और दूसरा ग्लास डिजाइन ऑफर करेगा। दोनों ही वर्जन IP68 और IP69 रेटिंग ऑफर करेंगे, जो डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस हैं। हालांकि, किफायती वनप्लस 13R में वीगन लेदर फिनिश या वाटर रेजिस्टेंस कौन सा होगा इसकी जानकारी नहीं है।

OnePlus 13 सीरीज के फीचर्स

स्पेसिफिकेशन के मामले में दोनों फोन 6,000mAh की बड़ी बैटरी से लैस होंगे। साथ ही फोन में फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेंगे। दोनों मॉडलों के बीच बड़ा अंतर चिपसेट में है। वनप्लस 13 क्वालकॉम के लेटेस्ट और सबसे बेहतरीन स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट से लैस होगा। इस बीच वनप्लस 13R में पिछली पीढ़ी का स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट होगा, जो अपने आप में एक दमदार फोन है। दोनों डिवाइस आउट ऑफ दी बॉक्स Android 15 पर बेस्ड OxygenOS 15 पर चलेंगे। वनप्लस 13 को 4 साल तक एंड्रॉयड अपडेट और 5 साल तक सिक्योरिटी पैच मिलने की उम्मीद है, जबकि वनप्लस 13आर को 3 साल तक एंड्रॉयड अपडेट और 4 साल तक सिक्योरिटी पैच मिल सकते हैं।

Image

OnePlus 13 सीरीज के कैमरा फीचर्स

कैमरा के मामले में भी कुछ अपग्रेड मिलने वाले हैं। वनप्लस 13 में 50-मेगापिक्सल का सोनी LYT-808 प्राइमरी सेंसर, 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर होने की बात कही गई है। जबकि वनप्लस 13R में 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस, 50-मेगापिक्सल के टेलीफोटो लेंस और 8-मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड सेंसर के साथ ट्रिपल-कैमरा सेटअप मिलेगा। अगर यह सच है, तो यह पहली बार होगा जब किसी R-सीरीज डिवाइस में टेलीफोटो लेंस मिलेगा।

ये भी पढ़ें : Samsung S25 सीरीज के लॉन्च से पहले सस्ते हुए ये 3 फोन, Flipkart Sale में खरीदने का आखिरी मौका!

First published on: Jan 07, 2025 09:22 AM

संबंधित खबरें