OnePlus 12, 12R Price Drop: वनप्लस 13 सीरीज का विंटर लॉन्च इवेंट 7 जनवरी, 2025 को होने जा रहा है। इस इवेंट में वनप्लस 13 और वनप्लस 13R ऑफिशियल तौर पर लॉन्च किए जाएंगे। हर बार की तरह इस बार भी लॉन्च से पहले वनप्लस 12 और वनप्लस 12R, कम कीमत पर बिक रहे हैं। जबकि फ्लैगशिप वनप्लस 12 10,001 रुपये की भारी छूट के साथ लिस्ट किया गया है, भारत में फ्लैगशिप किलर वनप्लस 12R की कीमत में 3,409 रुपये की कमी आई है। चलिए इसके बारे में जानते हैं…
OnePlus 12 की कीमत
पहले वनप्लस 12 के 12GB/256GB और 16GB/512GB वैरिएंट की कीमत क्रमशः 64,999 रुपये और 69,999 रुपये थी। हालांकि अभी नई सीरीज के आने से पहले कीमतों में बदलाव किया गया है जिसके बाद फोन का प्राइस ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर 54,998 रुपये हो गया है। जो लॉन्च प्राइस से सीधे 10,000 रुपये की छूट ऑफर कर रहा है।
ये भी पढ़ें : WhatsApp के वो प्राइवेसी फीचर्स जो आज भी 90% लोग नहीं जानते, 2014 से 2024 तक आया इतना कुछ
OnePlus 12R की कीमत
लॉन्च के वक्त OnePlus 12R के 8GB/128GB, 8GB/256GB और 16GB/256GB वैरिएंट की कीमत क्रमशः 39,999 रुपये, 42,999 रुपये और 45,999 रुपये थी। दिलचस्प बात यह है कि अभी इसके 8GB/256GB और 16GB/256GB दोनों वैरिएंट Amazon और OnePlus स्टोर पर 38,999 रुपये में लिस्टेड हैं। 8GB/128GB मॉडल की कीमत दोनों प्लेटफॉर्म पर 39,999 रुपये है। हालांकि, वनप्लस स्टोर पर केवल 8GB/256GB वैरिएंट ही खरीदने के लिए उपलब्ध है। अन्य मॉडल स्टॉक से बाहर हैं। फ्लिपकार्ट एक बार फिर इन वेबसाइटों को पछाड़ रहा है, जो 8GB/128GB OnePlus 12R को 36,865 रुपये में पेश कर रहा है, जो लॉन्च कीमत से 3,134 रुपये कम है।
कब लॉन्च होगी नई वनप्लस 13 सीरीज?
बता दें कि वनप्लस 13 सीरीज लॉन्च इवेंट 7 जनवरी, 2025 को ऑफिशियल वनप्लस YouTube चैनल पर ऑनलाइन देखने के लिए उपलब्ध होगा। इवेंट भारत में रात 9:00 बजे शुरू होगा। इवेंट में, वनप्लस वनप्लस 13 को तीन कलर ऑप्शन मिडनाइट ओशन, ब्लैक एक्लिप्स और आर्कटिक डॉन में और वनप्लस 13R को नेबुला नोयर और एस्ट्रल ट्रेल में लॉन्च किया जाएगा। वनप्लस 13 और 13R के साथ वनप्लस बड्स प्रो 3 सैफायर ब्लू भी पेश किए जा सकते हैं।