---विज्ञापन---

Oil Heater यूज करते टाइम 100 में से 90 लोग करते हैं ये 5 गलतियां, कहीं आप तो नहीं कर रहे?  

Oil Heater Safety Tips: क्या आप भी इन दिनों सर्दी से बचने के लिए घर में ऑयल हीटर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो ये 5 गलतियां न करें। चलिए इनके बारे में विस्तार से जानें...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Dec 29, 2024 13:19
Share :
Oil Heater Safety Tips

Oil Heater Safety Tips: इन दिनों देश के कई हिस्सों में बारिश के बाद से सर्दी काफी ज्यादा बढ़ गई है। ऐसे में कई लोग अपने रूम को गर्म रखने के लिए ऑयल हीटर का इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन क्या आप जानते हैं इसे यूज करते टाइम की गई छोटी-छोटी गलतियां किसी बड़े हादसे की वजह बन सकती हैं। 100 में से 90 लोग ये गलतियां रोजाना करते हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं और कैसे इनसे बचा जा सकता है…

न करें लगातार यूज

कुछ लोग तो ज्यादा सर्दी होने पर लगातार कई घंटों तक हीटर ऑन रखते हैं जिससे ये ओवर हीट भी हो सकता है, जिससे आग लगने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए हीटर को 3-4 घंटे से ज्यादा लगातार इस्तेमाल न करें। अगर हीटर काफी वक्त से लगातार चल रहा है तो उसे ठंडा होने के लिए कुछ देर बंद कर दें।

---विज्ञापन---

गलत जगह रखना

कुछ लोग तो हीटर को पर्दे, कपड़े, सोफा या अन्य ज्वलनशील चीजों के आस-पास रख देते हैं, जिससे आग लगने का खतरा काफी ज्यादा बढ़ा जाता है। ऐसा भूलकर भी न करें। हीटर को हमेशा फ्लैट सरफेस पर रखें और इसे फ्लेमेबल आइटम्स से दूर रखें। खिड़की या दरवाजे के पास हीटर रखने से बचें।

कमरे को न करें बंद

हीटर इस्तेमाल करते टाइम वेंटिलेशन का खास ध्यान रखें। ज्यादा हीटर के यूज से कमरे में ऑक्सीजन की कमी हो सकती है और घुटन जैसा महसूस हो सकता है। ऐसे में हीटर यूज करते टाइम रूम में खिड़की या दरवाजा थोड़ा सा खुला छोड़ दें ताकि फ्रेश हवा आती रहे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : Samsung Galaxy S25 सीरीज के लॉन्च से पहले सस्ते हो गए ये 5 स्मार्टफोन, फटाफट देखें बेस्ट डील्स

सोते टाइम इस्तेमाल

हम में से ज्यादातर लोग तो सोते टाइम हीटर बंद करना ही भूल जाते हैं, जो बड़ा खतरा बन सकता है। सोने से पहले हीटर को हमेशा बंद कर दें। अगर आप कहीं बाहर जा रहे हैं, तो हीटर ऑन छोड़कर भूलकर भी न जाएं।

मेंटेनेंस और सफाई

पुराने या खराब हीटर का यूज करना काफी ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है। इसके अलावा हीटर को सही से साफ न करना भी इसकी परफॉर्मेंस को बिगाड़ सकता है। इसलिए हीटर की रेगुलर सफाई करें और टाइम-टाइम पर इसकी जांच करवा लें।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Dec 29, 2024 01:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें