---विज्ञापन---

Nubia Z50 Ultra की लॉन्च से पहले लीक हुईं डिटेल्स! इस दिन होगा पेश

Nubia Z50 Ultra Launch Date Price in India: ZTE के स्वामित्व वाले स्मार्टफोन ब्रांड द्वारा नूबिया Z50 अल्ट्रा को बहुत जल्द पेश करने की तैयारी में है। आधिकारिक तौर पर लॉन्च होने से पहले नूबिया Z50 अल्ट्रा को कथित तौर पर गीकबेंच बेंचमार्किंग वेबसाइट पर देखा गया है, जो इसकी प्रमुख स्पेसिफिकेशन की ओर इशारा […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Mar 9, 2023 14:34
Share :
Nubia Z50 Ultra Launch Date, Nubia Z50 Ultra, Nubia Z50 Ultra India, Nubia Z50 Ultra Release Date

Nubia Z50 Ultra Launch Date Price in India: ZTE के स्वामित्व वाले स्मार्टफोन ब्रांड द्वारा नूबिया Z50 अल्ट्रा को बहुत जल्द पेश करने की तैयारी में है। आधिकारिक तौर पर लॉन्च होने से पहले नूबिया Z50 अल्ट्रा को कथित तौर पर गीकबेंच बेंचमार्किंग वेबसाइट पर देखा गया है, जो इसकी प्रमुख स्पेसिफिकेशन की ओर इशारा करता है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

Nubia Z50 Ultra Specifications 

गीकबेंच बेंचमार्किंग वेबसाइट पर नूबिया Z50 अल्ट्रा को मॉडल नंबर Nubia NX712J के साथ देखा गया है। लिस्ट के मुताबिक ये Android 13 पर चल सकता है और इसे स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 SoC द्वारा संचालित किया जा सकता है। इसमें 12 जीबी तक रैम होने सकती है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – Moto G73: मोटो का ये सस्ता 5G Smartphone 10 मार्च को होगा लॉन्च, पहले ही जान लें फीचर्स और संभावित कीमत

इसके अलावा ये भी पता चला है कि फोन प्राइम सीपीयू कोर के साथ एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ मिल सकता है, जो अधिकतम क्लॉक स्पीड 3.19GHz के साथ है, तीन कोर 2.02GHz पर कैप्ड हैं और चार कोर 2.80GHz की अधिकतम स्पीड के साथ हैं। ये डिटेल्स आगामी Z50 अल्ट्रा पर स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 SoC की उपस्थिति होने का संकेत देते हैं।

---विज्ञापन---

ZTE के स्वामित्व वाला ब्रांड Weibo के माध्यम से हैंडसेट के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स का इशारा कर रहा है। इसके मुताबिक फोन में 6.8-इंच AMOLED डिस्प्ले आने की पुष्टि करता है। ये एफ / 2.0 एपर्चर के साथ एक अंडर-डिस्प्ले 16MP का सेल्फी सेंसर के साथ होगा। गेमिंग-केंद्रित डिवाइस में थर्मल प्रबंधन के लिए 41442mm स्क्वायर कूलिंग एरिया के साथ बायोनिक कूलिंग सिस्टम शामिल होगा।

और पढ़िए –  Bluei Playpods: आर्मी-ग्रीन कलर और क्रिकेट थीम के साथ आया धांसू ईयरबड्स, कीमत है बेहद कम!

Nubia Z50 Ultra Launch Date

Nubia Z50 Ultra ने सिंगल-कोर टेस्टिंग में 1,494 पॉइंट्स और मल्टी-कोर टेस्टिंग में 5,121 पॉइंट्स हासिल किए हैं। लिस्टिंग 2 मार्च की है। नूबिया Z50 अल्ट्रा 7 मार्च को चीन में आधिकारिक रूप से लॉन्च होने के लिए तैयार है। लॉन्च इवेंट स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे) शुरू होगा।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 05, 2023 11:18 AM
संबंधित खबरें