Nothing Phone 3a Series Launch Price: नथिंग जल्द ही फोन 3a सीरीज पेश करने जा रहा है जिसे कंपनी 4 मार्च को ग्लोबल लेवल पर लॉन्च कर सकती है। इस सीरीज में दो वेरिएंट फ़ोन 3a और फोन 3a प्रो होने की उम्मीद है। दोनों डिवाइस में ग्लिफ इंटरफेस मिलेगा जो इसे पिछले मॉडल्स की तरह एक ‘चमकीले फोन’ बना देगी। इसी के साथ डिवाइस में ट्रांसपेरेंट डिजाइन और कुछ कैमरा मॉड्यूल में बदलाव देखने को मिल सकता है। सबसे हालिया अपडेट में फोन 3a और फोन 3a प्रो के संभावित रेंडर ऑनलाइन लीक हो गए हैं। Android Headlines के अनुसार फोन 3a और फोन 3a प्रो में कैमरा मॉड्यूल चेंज हो सकता है। चलिए जानें दोनों फोन्स में क्या-क्या खास देखने को मिल सकता है।
Nothing Phone 3a और Nothing Phone 3a Pro का कैसा होगा डिजाइन?
नथिंग फोन 3a में दो लेंस के साथ पिक्सेल जैसा कैमरा मॉड्यूल होने की उम्मीद है। दूसरी ओर, नथिंग फोन 3a प्रो में ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ एक अलग कैमरा बम्प है। दोनों में ग्लिफ इंटरफेस को बनाए रखा गया है, लेकिन किनारों पर कुछ बदलाव किए गए हैं, जो इन्हें ज्यादा राउंड बनाया गया है।
Nothing Phone 3a और Nothing Phone 3a Pro में मिल सकते हैं ये फीचर्स
टिपस्टर के अनुसार, नथिंग फोन 3ए में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.77-इंच FHD+ AMOLED पैनल मिल सकता है। यह पांडा ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आ सकता है। स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 से लैस हो सकता है। यही नहीं डिवाइस में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है। इसे IP64 सर्टिफिकेशन मिल सकता है।
Nothing Phone (3a) and Phone (3a) Pro’s official renders
---विज्ञापन---Nothing Phone (3a)
– Snapdragon 7s Gen 3
– 6.77″ 120Hz FullHD+ LTPS AMOLED
– 12/256GB
– 50MP primary, 50MP telephoto, 8MP ultrawide, 32MP selfie
– 5,000 mAh battery
– Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4Nothing Phone (3a) Pro
-… pic.twitter.com/nrQkecrBMf— Featurverse (@featurverse) February 22, 2025
ये भी पढ़ें : Amazon पर सिर्फ 24,990 रुपये में मिल रहा है Split AC, चेक करें तीन शानदार Deals!
दूसरी ओर Nothing Phone 3a Pro में 120Hz रिफ्रेश के साथ 6.77-इंच OLED पैनल मिलने की उम्मीद है। यह उसी प्रोसेसर से पावर खींच सकता है। डिवाइस में 50W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी मिल सकती है। कैमरे के मामले में फोन में 50MP पेरिस्कोप लेंस और 8MP अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है। सेल्फी के लिए डिवाइस में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलने की उम्मीद है।
Nothing Phone 3a और Phone 3a Pro की संभावित कीमत
नथिंग फोन 3ए की कीमत लगभग 25,000 रुपये होने की उम्मीद है, जबकि नथिंग फोन 3ए प्रो की कीमत लगभग 30 हजार रुपये हो सकती है।