Nothing Phone 3a Series Price: नथिंग ने हाल ही में MWC 2025 में अपने दो नए फोन पेश किए थे जिन्हें अब कंपनी ने भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इन्हें नथिंग फोन 3a और फोन 3a प्रो के नाम से लॉन्च किया है। फोन 3a और फोन 3a प्रो दोनों ही अपने पिछले मॉडल फोन 2a की तुलना में कई अपग्रेड लेकर आए हैं। दोनों फोन में स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 चिपसेट है, जो फोन 2a में इस्तेमाल किए गए मीडियाटेक प्रोसेसर से बेस्ट है। हालांकि, Design लैंग्वेज काफी हद तक एक जैसी ही है। लॉन्च के समय कंपनी के सीईओ कार्ल पेई ने बताया कि दोनों मॉडल्स के बीच बड़ा अंतर कैमरा है। दोनों डिवाइस में ट्रिपल-कैमरा सिस्टम है, लेकिन केवल प्रो वेरिएंट में पेरिस्कोप लेंस है।
Nothing Phone 3a सीरीज की कीमत
भारत में, नथिंग फ़ोन 3a और फ़ोन 3a प्रो की कीमत 24,999 रुपये से शुरू होती है। फोन 3a ब्लैक, व्हाइट और ब्लू शेड्स में उपलब्ध है, जबकि नथिंग फोन 3a प्रो ग्रे और ब्लैक में उपलब्ध होगा। भारत में नथिंग फोन 3a सीरीज की कीमतें इस प्रकार हैं
- नथिंग फोन 3a 8GB रैम प्लस 128 GB स्टोरेज: 24,999 रुपये
- नथिंग फोन 3a 8GB रैम प्लस 256 GB स्टोरेज: 26,999 रुपये
- नथिंग फोन 3a प्रो 8GB रैम प्लस 128 GB स्टोरेज: 29,999 रुपये
- नथिंग फोन 3a प्रो 8GB रैम प्लस 256 GB स्टोरेज: 31,999 रुपये
- नथिंग फोन 3a प्रो 12GB रैम प्लस 256 GB स्टोरेज: 33,999 रुपये
Power in perspective.
Phone (3a) and Phone (3a) Pro. Two new signatures. Each refined to capture masterful shots.
---विज्ञापन---Pre-order now. pic.twitter.com/2wYuV3eE84
— Nothing (@nothing) March 4, 2025
Nothing Phone 3a सीरीज पर ऐसे मिलेगा डिस्काउंट
अगर आप फोन खरीदने के लिए HDFC बैंक, IDFC बैंक, OneCard इस्तेमाल करते हैं, तो डिवाइस पर 2000 रुपये का बैंक डिस्काउंट ले सकते हैं। फोन भारत में 11 मार्च से ऑनलाइन स्टोर के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। जबकि 15 मार्च से दोनों फोन ऑफलाइन स्टोर्स में उपलब्ध होंगे।
Nothing Phone 3a सीरीज के स्पेसिफिकेशन
नथिंग फोन 3a कुछ बड़े अपग्रेड के साथ आता है। दोनों फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.8 इंच का OLED डिस्प्ले है। यह उन्हें अब तक का सबसे बड़ा नथिंग फोन बनाता है। दोनों फोन स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 चिपसेट से लैस हैं। इसमें आपको नथिंग ओएस 3.1 मिलता है, जो एंड्रॉइड 15 पर बेस्ड है।
Nothing Phone 3a सीरीज के कैमरा फीचर्स
फोन 3a में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है। ये पहली बार है जब नथिंग ने अपने फोन में टेलीफोटो कैमरा ऐड किया है। इसके अलावा 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। नथिंग फोन 3a प्रो में एक ही कैमरा सिस्टम है, लेकिन एक बड़ा अंतर है। रेगुलर टेलीफोटो कैमरे के बजाय फोन 3a प्रो में 3X ऑप्टिकल जूम के साथ 50-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप कैमरा मिलता है। दोनों फोन्स में 5,000mAh की बैटरी है।
ये भी पढ़ें : लाखों Apple फैंस के लिए Good News! कंपनी के CEO ने दिए नए लॉन्च के हिंट