---विज्ञापन---

गैजेट्स

Nothing ने मचाया धमाल! लाया दो नए धाकड़ फोन, देखें दोनों की कीमत और फीचर्स

Nothing Phone 3a Series Price: नथिंग ने भारत में दो नए फोन लॉन्च कर दिए हैं जिसमें आपको शानदार कैमरा देखने को मिल रहा है। ये फोन 25 से 35 हजार रुपये के प्राइस रेंज में पेश किए गए हैं।

Author Edited By : Sameer Saini Updated: Mar 4, 2025 18:23
Nothing Phone 3a Series

Nothing Phone 3a Series Price: नथिंग ने हाल ही में MWC 2025 में अपने दो नए फोन पेश किए थे जिन्हें अब कंपनी ने भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इन्हें नथिंग फोन 3a और फोन 3a प्रो के नाम से लॉन्च किया है। फोन 3a और फोन 3a प्रो दोनों ही अपने पिछले मॉडल फोन 2a की तुलना में कई अपग्रेड लेकर आए हैं। दोनों फोन में स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 चिपसेट है, जो फोन 2a में इस्तेमाल किए गए मीडियाटेक प्रोसेसर से बेस्ट है। हालांकि, Design लैंग्वेज काफी हद तक एक जैसी ही है। लॉन्च के समय कंपनी के सीईओ कार्ल पेई ने बताया कि दोनों मॉडल्स के बीच बड़ा अंतर कैमरा है। दोनों डिवाइस में ट्रिपल-कैमरा सिस्टम है, लेकिन केवल प्रो वेरिएंट में पेरिस्कोप लेंस है।

Nothing Phone 3a सीरीज की कीमत

भारत में, नथिंग फ़ोन 3a और फ़ोन 3a प्रो की कीमत 24,999 रुपये से शुरू होती है। फोन 3a ब्लैक, व्हाइट और ब्लू शेड्स में उपलब्ध है, जबकि नथिंग फोन 3a प्रो ग्रे और ब्लैक में उपलब्ध होगा। भारत में नथिंग फोन 3a सीरीज की कीमतें इस प्रकार हैं

---विज्ञापन---
  • नथिंग फोन 3a 8GB रैम प्लस 128 GB स्टोरेज: 24,999 रुपये
  • नथिंग फोन 3a 8GB रैम प्लस 256 GB स्टोरेज: 26,999 रुपये
  • नथिंग फोन 3a प्रो 8GB रैम प्लस 128 GB स्टोरेज: 29,999 रुपये
  • नथिंग फोन 3a प्रो 8GB रैम प्लस 256 GB स्टोरेज: 31,999 रुपये
  • नथिंग फोन 3a प्रो 12GB रैम प्लस 256 GB स्टोरेज: 33,999 रुपये

Nothing Phone 3a सीरीज पर ऐसे मिलेगा डिस्काउंट

अगर आप फोन खरीदने के लिए HDFC बैंक, IDFC बैंक, OneCard इस्तेमाल करते हैं, तो डिवाइस पर 2000 रुपये का बैंक डिस्काउंट ले सकते हैं। फोन भारत में 11 मार्च से ऑनलाइन स्टोर के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। जबकि 15 मार्च से दोनों फोन ऑफलाइन स्टोर्स में उपलब्ध होंगे।

Nothing Phone 3a सीरीज के स्पेसिफिकेशन

नथिंग फोन 3a कुछ बड़े अपग्रेड के साथ आता है। दोनों फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.8 इंच का OLED डिस्प्ले है। यह उन्हें अब तक का सबसे बड़ा नथिंग फोन बनाता है। दोनों फोन स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 चिपसेट से लैस हैं। इसमें आपको नथिंग ओएस 3.1 मिलता है, जो एंड्रॉइड 15 पर बेस्ड है।

Image

Nothing Phone 3a सीरीज के कैमरा फीचर्स

फोन 3a में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है। ये पहली बार है जब नथिंग ने अपने फोन में टेलीफोटो कैमरा ऐड किया है। इसके अलावा 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। नथिंग फोन 3a प्रो में एक ही कैमरा सिस्टम है, लेकिन एक बड़ा अंतर है। रेगुलर टेलीफोटो कैमरे के बजाय फोन 3a प्रो में 3X ऑप्टिकल जूम के साथ 50-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप कैमरा मिलता है। दोनों फोन्स में 5,000mAh की बैटरी है।

ये भी पढ़ें : लाखों Apple फैंस के लिए Good News! कंपनी के CEO ने दिए नए लॉन्च के हिंट

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Mar 04, 2025 06:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें