Nothing Phone 2a Discount Offer: नथिंग अगले महीने 4 मार्च को नथिंग फोन 3a सीरीज लॉन्च करने जा रहा है लेकिन अगर आप बजट के अंदर नथिंग का फोन ढूंढ रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल, इस वक्त इस सीरीज का पुराना नथिंग फोन 2a फ्लिपकार्ट पर 20 हजार रुपये से कम में मिल रहा है। नए मॉडल के आने से पहले फोन 2a को सस्ते में खरीदने का यह सही टाइम हो सकता है। अगर आप नथिंग फोन पर स्विच करने की सोच रहे हैं, तो यह ऑफर जरूर देख लें। चलिए इस डील के बारे में विस्तार से जानें…
Nothing Phone 2a डिस्काउंट ऑफर
नथिंग फोन 2a इस वक्त फ्लिपकार्ट पर 21,999 रुपये में उपलब्ध है। इसके अलावा आप क्रेडिट और डेबिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर 2,000 रुपये की छूट ले सकते हैं। इस ऑफर के साथ फोन की कीमत 20 हजार रुपये से कम हो जाती है। यही नहीं आप फोन पर खास एक्सचेंज ऑफर भी ले सकते हैं जिससे डिवाइस की कीमत और भी ज्यादा कम हो जाती है। पुराने फोन की कंडीशन के हिसाब से आप फोन पर 5 से 10 हजार रुपये तक बचा सकते हैं।
Nothing Phone 2a के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
नथिंग फोन 2a में 6.7 इंच का 120hz FHD+ AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल रहा है और यह HDR10+ को सपोर्ट करता है। कहा जा रहा है कि यह 1,300 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सेफ्टी मिलता है। डिवाइस में मीडियाटेक 7200 प्रो चिपसेट मिल सकता है। इसकी क्लॉक स्पीड 2.8 गीगाहर्ट्ज है। इस प्रोसेसर को 12 जीबी तक LPDDR4X रैम और 256 जीबी तक UFS 2.2 स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।
5,000 mAh की बड़ी बैटरी
इसके अलावा फोन में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000 mAh की बड़ी बैटरी ऑफर करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन 2a में 50MP का प्राइमरी शूटर और 50MP का अल्ट्रावाइड सेंसर मिलता है। सेल्फी के लिए डिवाइस में 32MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। डिवाइस IP54 सर्टिफिकेशन के साथ भी आता है।
ये भी पढ़ें : गर्मियों से पहले सिर्फ 23990 में यहां मिल रहा है दमदार AC, देखें तीन बेस्ट Deals!