---विज्ञापन---

Nokia T21 Tablet: स्मार्टफोन से भी सस्ती कीमत पर लॉन्च हुआ ये टैबलेट, जानें खासियत

Nokia T21 Tablet Launch Price in India: नोकिया पिछले कुछ महीनों से अपने स्मार्टफोन के अलावा टैबलेट को भी पेश कर रहा है। हाल ही में HMD Global ने इंडोनेशिया में नोकिया सी21 (Nokia C21 Plus) और नोकिया सी31 (Nokia C31) नामक फोन को पेश किया था, जिसके बाद अब कंपनी की ओर से किफायती […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Nov 24, 2022 13:08
Share :
Nokia Tablet, Nokia Cheapest Tablet

Nokia T21 Tablet Launch Price in India: नोकिया पिछले कुछ महीनों से अपने स्मार्टफोन के अलावा टैबलेट को भी पेश कर रहा है। हाल ही में HMD Global ने इंडोनेशिया में नोकिया सी21 (Nokia C21 Plus) और नोकिया सी31 (Nokia C31) नामक फोन को पेश किया था, जिसके बाद अब कंपनी की ओर से किफायती टैबलेट को लॉन्च कर दिया है। नोकिया की ओर टी21 टैबलेट को पेश कर दिया गया है, जिसकी कीमत 18000 रुपये से कम है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

Nokia T21 Tablet Launch Price and Availability

इंडोनेशिया में नोकिया टी21 टैबलेट को लॉन्च किया गया है। इसका सिर्फ एक ही कलर ऑप्शन ग्रे पेश किया गया है। यहां पर नोकिया टी21 टैबलेट की कीमत 3299000 इंडोनेशियाई रुपिया यानी भारतीय कीमत के मुताबिक 17,500 रुपये के करीब है। उम्मीद है कि नोकिया का ये टैबलेट 29 दिसंबर, 2022 तक भारत में भी लॉन्च कर दिया जाएगा।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें तहलका मचाने आ रहा है किफायती 5G Smartphone, लॉन्च से पहले ही जान लें फीचर्स और कीमत

Nokia T21 Specifications

मजबूत एल्यूमीनियम बॉडी के साथ आने वाले नोकिया टी21 टैबलेट में 10.36 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। इसकी स्क्रीन 2000 x 1200 पिक्सल के रिजॉल्यूशन और 400 निट्स ब्राइटनेस के साथ है। इसमें UNISOC T612 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ Mali-G57 GPU है।

---विज्ञापन---

Nokia T21 Battery

बात करें स्टोरेज की तो इसमें 512GB तक का माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट मिलता है। 4GB रैम के साथ इसमें 64GB और 128GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। बैटरी की अगर बात करें तो इसमें 8,200mAh की बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है।

अभी पढ़ें कड़कड़ाती ठंड, कमरा जबरदस्त गर्म! सिर्फ 600 रुपये में, ये हैं 5 Cheapest Room Heaters

Nokia T21 Camera

कैमरे की बात करें तो इसमें फोटोग्राफी के लिए 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस के साथ एलईडी फ्लैश मिलता है। इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। इसे डिवाइस को धूल और पानी से बचाव के लिए IP52 रेटिंग मिली हुई है। एंड्रॉइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित ये डिवाइस 3 साल तक मासिक सुरक्षा अपडेट और 2 साल के एंड्रॉइड अपग्रेड के साथ है।

अभी पढ़ें  गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Nov 23, 2022 12:25 PM
संबंधित खबरें