Nokia C 12: मोबाइल मार्केट में कभी नोकिया का दबदबा था। अब फिर वह अपने स्मार्टफोन से अपने पुराने रूतबे को पाना चाहता है। इसी कड़ी में होम ऑफ नोकिया फोन्स एचएमडी ग्लोबल ने सोमवार को भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन Nokia C 12 लॉन्च करने की घोषणा की है।
ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और वर्चुअल मेमोरी
कंपनी के मुताबिक यह फोन महज 5,999 रुपये की कीमत पर मिलेगा। जो 17 मार्च से ऑनलाइन खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। एचएमडी ग्लोबल में भारत और एमईएनए के उपाध्यक्ष सनमीत सिंह कोचर ने कहा कि Nokia C 12 बेहतरीन एंड्रॉइड अनुभव देगा। इसमें लंबी बैटरी लाइफ, यूरोपीय डिजाइन, ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और वर्चुअल मेमोरी एक्सटेंशन दिया जा रहा है।
6.3-इंच एचडी प्लस डिस्प्ले
Nokia C 12 में 2 जीबी वर्चुअल रैम, स्ट्रीमलाइन्ड ओएस और फ्रंट और रियर दोनों कैमरों के लिए नाइट और पोट्र्रेट मोड फीचर्स हैं। फोन डार्क सियान, चारकोल और लाइट मिंट रंग में मिलेगा। फोन में 8 एमपी फ्रंट और 5 एमपी रियर कैमर है। जिसमें 6.3-इंच एचडी प्लस डिस्प्ले दी जा रही है।