Exhaust Fan Tricks: एग्जॉस्ट फैन का इस्तेमाल केवल घर ही नहीं बल्कि दफ्तर में भी होता है। इससे घर के अंदर मौजूद गर्म हवा को आसानी से बाहर निकाल सकते हैं। दिन के समय इसे चलाने पर किसी तरह की समस्या नहीं होती है। वहीं दूसरी तरफ रात के समय इसे चलाकर सोने के बाद कई लोगों को शोर की शिकायत रहती है।
कई ऐसे भी लोग हैं जो अधिक शोर होने के कारण रात में चैन की नींद नहीं सो पाते हैं। अगर आप भी रात में एग्जॉस्ट फैन चलाकर सोते हैं तो यह खबर आपके बेहद काम की है। अब किसी भी फैन को इन 3 आसान टिप्स और ट्रिक्स से नया जैसा बना सकते हैं। आइए सभी टिप्स पर एक नजर विस्तार से डालते हैं।
एग्जॉस्ट फैन की पंखुड़ी करें साफ
लगातार कई दिनों तक एग्जॉस्ट फैन इस्तेमाल करने से पंखुड़ी पर धूल और गंदगी जमना आम बात है। पंखुड़ी पर ज्यादा मोटी परत जम जाने के कारण इसमें से आवाज आने लगती है। दरअसल पंखुड़ी का बैलेंस खराब होता है, इसका झुकाव एक तरफ होने पर इसे जाली से टकराने से शोर के कम कर सकते हैं। इसके लिए नियमित रूप से पंखे की सफाई करें।
यह भी पढे़ं: नए Apple iPhone 15 सीरीज में मिलेगा टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और 48 MP का लेंस
फैन में लगाएं ऑयल और ग्रीस
फैन से आवाज आने की शुरूआत होने के साथ ही इस पर ध्यान देकर शोर को कम कर सकते हैं। इसके लिए फैन में ऑयल और ग्रीस लगाएं। इसे आप खुद से भी कर सकते हैं। अगर आपके पास कोई औजार नहीं है तो इसे किसी मैकेनिक से करवा सकते हैं। इसके अलावा किसी चीज के टकराने से अगर पंखुड़ी टेढ़ी हो गई है तो इसे सिधा कर दें।
एग्जॉस्ट फैन सर्विसिंग
अगर किचन में एग्जॉस्ट फैन है और इससे ज्यादा आवाज आती है तो किसी मैकेनिक से सर्विसिंग करवा सकते हैं। इसमें आपके कुछ पैसे जरूर खर्च होंगे, लेकिन ये नया जैसा हो जाएगा। पंखे की सफाई करते समय पानी का इस्तेमाल करने से बचें।