---विज्ञापन---

Noise Air Buds Mini 2: आ गया किफायती TWS ईयरफोन, फुल चार्जिंग पर चलेगा 45 घंटे! जानें कीमत और फीचर्स

Noise Air Buds Mini 2 Launch Price in India: मार्केट में इन दिनों एक से बढ़कर एक फीचर्स के साथ ईयरफोन्स उपलब्ध हैं। वायर्ड और वायरलैस ईयरफोन्स की भरमार है जिनमें अलग-अलग फीचर्स और डिजाइन भी शामिल है। इनमें अब एक और नए बड्स शामिल हो चुके हैं। जी हां, इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी न्वाइज ने अपना […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Jul 13, 2023 11:17
Share :
Noise air buds mini 2, noise air, noise air buds mini 2 price in india, earbuds, noise air buds mini 2 specifications, earbuds under 1000, gadgets news in hindi

Noise Air Buds Mini 2 Launch Price in India: मार्केट में इन दिनों एक से बढ़कर एक फीचर्स के साथ ईयरफोन्स उपलब्ध हैं। वायर्ड और वायरलैस ईयरफोन्स की भरमार है जिनमें अलग-अलग फीचर्स और डिजाइन भी शामिल है। इनमें अब एक और नए बड्स शामिल हो चुके हैं।

जी हां, इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी न्वाइज ने अपना नया ट्रू वायरलेस स्टीरियो इयरफोन (TWS) लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम एयर बड्स मिनी 2 है। भारतीय बाजार में इसे 1000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया गया है। आइए न्वाइज एयर बड्स मिनी 2 की कीमत, उपलब्धता और खासियत के बारे में जानते हैं।

Noise Air Buds Mini 2 Price in India

भारत में न्वाइज एयर बड्स मिनी 2 को सिर्फ 999 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसके स्पेस ब्लू, स्नो व्हाइट और जेट ब्लैक कलर ऑप्शन्स है। आप इस एयर बड्स को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

Noise Air Buds Mini 2 Specifications

बात करें न्वाइज के इस किफायती एयर बड्स की तो मिनी 2 ईयरफोन 13 मिमी ड्राइवर से लैस है। इसका डिजाइन स्टेम जैसा है। दावा है कि गेमिंग के दौरान ये बड्स 50ms तक की लो लेटेंसी मोड के साथ आता है। IPX5 रेटिंग के साथ आने वाले ये बड्स ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी के साथ आते हैं, जो 10 मीटर तक की रेंज को सपोर्ट करते हैं।

अन्य फीचर्स की बात करें तो ये TWS ईयरफोन इंवायरमेंटल न्वाइज कैंसिलेशन सपोर्ट के साथ है। इनमें चार माइक्रोफोन हैं जो वॉयस कॉल के लिए काम आ सकते हैं। ये हाइपर सिंक टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जो फास्ट पेयरिंग का सपोर्ट करता है।

फुल चार्जिंग पर 45 घंटे तक करेगा काम

कंपनी की ओर से दावा किया गया है कि ईयरफोन अपने केस के साथ बेहतरीन बैटरी बैकअप का सपोर्ट देता है। फुल चार्ज करके आप 45 घंटे तक इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा TWS ईयरफोन को फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ तैयार किया गया है। सिर्फ 10 मिनट में आप 120 मिनट तक के प्लेबैक सपोर्ट के लिए TWS ईयरफोन को चार्ज कर सकते हैं।

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Jul 13, 2023 11:17 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें