Jio Star Website Live: रिलायंस जियो के वायकॉम18 और स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के बीच मर्जर इस हफ्ते फाइनल स्टेज में पहुंचने की उम्मीद है। इस मर्जर के खत्म होने से पहले, एक नई वेबसाइट सामने आई है, जो भारत में दो पॉपुलर स्ट्रीमिंग सर्विस जियोसिनेमा और डिज्नी+ हॉटस्टार के बाद बनने वाली नई ओटीटी सर्विस का प्लेटफॉर्म हो सकती है। हालांकि, यह वेबसाइट एक अलग डोमेन पर लाइव हुई है। चलिए इसके बारे में जानते हैं…
जियो स्टार ओटीटी प्लेटफॉर्म
नए ओटीटी प्लेटफॉर्म को “जियो स्टार” कहा जा रहा है और इसका डोमेन jiostar.com है। माना जा रहा है कि यह 14 नवंबर से, विलय की घोषणा के अगले दिन, यूजर्स के लिए स्ट्रीमिंग सर्विस उपलब्ध कराएगा। वेबसाइट पहले से ही लाइव है, लेकिन इस पर सिर्फ “जियो स्टार जल्द ही आ रहा है” लिखा है।
वेबसाइट के लाइव होने के बाद, दोनों ओटीटी प्लेटफॉर्म की कंटेंट इसी एक प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होने की संभावना है। हालांकि, सभी लाइव स्पोर्ट्स इवेंट्स, जैसे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL), केवल डिज्नी के हॉटस्टार ऐप पर ही उपलब्ध रहेंगे। पिछली रिपोर्ट्स के अनुसार, JioCinema को Disney+ Hotstar में मर्ज किए जाने की संभावना जताई गई है।
ये भी पढ़ें : WhatsApp पर कॉल रिकॉर्डिंग संभव, 90% लोग नहीं जानते होंगे ये ट्रिक, देखें प्रोसेस
दिल्ली के डेवलपर ने खरीद लिया था डोमेन
पहले नए ओटीटी प्लेटफॉर्म का संभावित डोमेन JioHotstar माना जा रहा था। विलय की संभावना के चलते, दिल्ली के एक ऐप डेवलपर ने यह डोमेन खरीद लिया था और उसने कंपनियों से कहा था कि अगर वे इसे लेना चाहें तो उसके स्टडी के लिए उसे कुछ राशि का भुगतान करें। इसके बाद सोशल मीडिया पर इस पर बहस छिड़ गई, और बाद में यह डोमेन दुबई के दो बच्चों ने खरीद लिया। हाल ही में, मौजूदा मालिकों ने यह घोषणा की है कि वे यह डोमेन रिलायंस जियो को फ्री में दे देंगे।
तो अब Jio Cinema का The End?
अब ये सवाल भी उठ रहा है कि क्या Jio Star के आने के बाद जियो सिनेमा का दी एंड हो जाएगा? तो आपको बता दें कि सूत्रों के हवाले से ET ने एक रिपोर्ट में बताया था कि मुकेश अंबानी मर्जर के बाद कंपनी दो अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म चलाने के बजाय एक ही प्लेटफॉर्म रख सकती है।