Motorola Signature Launched: Motorola ने भारत में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Motorola Signature लॉन्च कर दिया है. यह 2024 के बाद कंपनी का पहला प्रीमियम फोन है, जिसे सीधे तौर पर OPPO Reno 15 Pro Mini और Samsung Galaxy S25 FE जैसे स्मार्टफोन्स को टक्कर देने के लिए उतारा गया है. दमदार प्रोसेसर, हाई-एंड डिस्प्ले, 50MP कैमरा सेटअप और पूरे 7 साल के सॉफ्टवेयर सपोर्ट के साथ यह फोन प्रीमियम सेगमेंट में Motorola की मजबूत वापसी माना जा रहा है.
भारत में कीमत और वेरिएंट
Motorola Signature को कंपनी ने तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है. इसकी शुरुआती कीमत 59,999 रुपये रखी गई है, जो इसे सीधे फ्लैगशिप कैटेगरी में खड़ा करती है.
| वेरिएंट | कीमत |
| 12GB RAM + 256GB स्टोरेज | 59,999 रुपये |
| 16GB RAM + 512GB स्टोरेज | 64,999 रुपये |
| 16GB RAM + 1TB स्टोरेज | 69,999 रुपये |
लॉन्च ऑफर्स और सेल डिटेल्स
यह स्मार्टफोन Pantone Carbon और Pantone Martini Olive कलर ऑप्शन में आएगा. फोन की बिक्री 30 जनवरी से Flipkart पर शुरू होगी. लॉन्च ऑफर के तहत HDFC और Axis Bank कार्ड से पेमेंट करने पर 5,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा, जिससे इसकी प्रभावी कीमत 54,999 रुपये रह जाएगी.

प्रीमियम डिजाइन और शानदार डिस्प्ले
Motorola Signature में 6.8 इंच का FHD+ LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 165Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 6,200 निट्स तक जाती है और इसमें Dolby Vision व HDR10+ का सपोर्ट भी मिलता है. डिस्प्ले को Gorilla Glass Victus 2 से प्रोटेक्ट किया गया है, जिससे रोजमर्रा के इस्तेमाल में मजबूती बनी रहती है.
पावरफुल प्रोसेसर और स्मूद परफॉर्मेंस
फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर दिया गया है. यह भले ही टॉप-टियर चिपसेट न हो, लेकिन सही ऑप्टिमाइजेशन के साथ रोजमर्रा के काम, मल्टीटास्किंग और गेमिंग में किसी तरह की दिक्कत नहीं देता. इसके साथ LPDDR5X RAM और UFS 4.1 स्टोरेज मिलती है, जिससे ऐप्स जल्दी खुलते हैं और डेटा ट्रांसफर स्पीड भी तेज रहती है.

सॉफ्टवेयर और 7 साल का सपोर्ट
Motorola Signature Android 16 पर चलता है और इसमें Moto AI फीचर्स भी दिए गए हैं, जो प्रोडक्टिविटी और यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाते हैं. कंपनी इस फोन के लिए 7 साल तक Android OS और सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा कर रही है, जो इसे Samsung और Google के फ्लैगशिप फोन्स के बराबर खड़ा करता है.
कैमरा सेटअप कितना दमदार?
फोन के रियर में ट्रिपल 50MP कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 50MP Sony Lytia 828 प्राइमरी सेंसर OIS के साथ, 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50MP Sony Lytia 600 पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस शामिल है, जो 3x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करता है. फ्रंट में 50MP Sony Lytia 500 सेल्फी कैमरा दिया गया है. हालांकि, प्राइमरी कैमरा रेजोल्यूशन के मामले में यह Reno 15 Pro Mini के 200MP कैमरा से पीछे जरूर रह जाता है.
बैटरी और चार्जिंग
Motorola Signature में 5,200mAh की बैटरी दी गई है, जो आज के समय में थोड़ी छोटी लग सकती है. हालांकि, इसमें 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है. इसके अलावा 10W वायरलेस रिवर्स चार्जिंग और 5W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग भी दी गई है. खास बात यह है कि फोन सिर्फ 7mm मोटा और 186 ग्राम वजनी है, जिससे यह काफी स्लिम और हल्का महसूस होता है.
मजबूती, सिक्योरिटी और ऑडियो
फोन को IP68 और IP69 रेटिंग मिली है, यानी यह पानी और धूल से अच्छी तरह सुरक्षित है. साथ ही यह MIL-STD-810H मिलिट्री स्टैंडर्ड पर भी खरा उतरता है. सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. ऑडियो के लिए Bose ट्यून किए गए स्टीरियो स्पीकर्स मिलते हैं, जो Dolby Atmos सपोर्ट के साथ दमदार साउंड एक्सपीरियंस देते हैं.
Motorola Signature उन यूजर्स के लिए है जो प्रीमियम डिजाइन, लंबा सॉफ्टवेयर सपोर्ट और भरोसेमंद परफॉर्मेंस चाहते हैं. यह फोन हर मामले में सबसे आगे नहीं है, लेकिन बैलेंस्ड फीचर्स और मजबूत बिल्ड इसे फ्लैगशिप सेगमेंट में एक ठोस विकल्प बनाते हैं.
ये भी पढ़ें- आप भी तो नहीं चला रहे एक्सपायर्ड फोन, मोबाइल फोन की एक्सपायरी डेट क्या होती है? ऐसे करें चेक










