Motorola Signature India Launch: Motorola एक बार फिर सुर्खियों में है और इस बार वजह है उसका नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Motorola Signature. यह फोन कल 23 जनवरी को भारत में लॉन्च होने जा रहा है और लॉन्च से पहले इसकी कीमत और फीचर्स को लेकर कई अहम जानकारियां सामने आ चुकी हैं. CES 2026 में पेश होने के बाद अब कंपनी भारत में एक नए प्रीमियम सेगमेंट में एंट्री करने की तैयारी में है, जहां सीधा मुकाबला Apple और Samsung जैसी दिग्गज कंपनियों से होगा.
भारत में कीमत को लेकर क्या लीक्स
Motorola Signature को भारत में 23 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा. लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसका बेस वेरिएंट 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ 59,999 रुपये में आ सकता है. वहीं, 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाला टॉप वेरिएंट करीब 69,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हो सकता है. इससे पहले एक रिपोर्ट में इसकी कीमत 80,000 रुपये से ज्यादा बताई गई थी, लेकिन अब यह आंकड़ा काफी अव्यवहारिक माना जा रहा है. मौजूदा कीमतें Motorola की रणनीति के हिसाब से ज्यादा संतुलित लगती हैं.
Exclusive 💫
— Sanju Choudhary (@saaaanjjjuuu) January 20, 2026
MOTOROLA Signature to be priced at ₹59,999 for 12/256GB :
• 6.8" 1.5k 165hz LTPO AMOLED
• SD 8 Gen 5
• LPDDR5X + UFS 4.1
• 50MP LYT828 main + 50MP UW AF + 50MP LYT600 3x periscope
• 50MP Front
• 5200mAh + 90W + 50W wireless
• NFC , Dual speaker , BT 6 ,… pic.twitter.com/HB29fuARtD
डिजाइन और प्रीमियम लुक पर खास फोकस
Motorola Signature को कंपनी ने खास तौर पर प्रीमियम खरीदारों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है. फोन में लेदर फिनिश दी गई है, जो इसे एक अलग पहचान देती है. इसका फ्रेम सिर्फ 6.99mm पतला है और वजन 186 ग्राम रखा गया है, जिससे यह हाथ में हल्का और स्लिम महसूस होगा. Motorola इस फोन के जरिए अपनी डिजाइन भाषा को एक नए स्तर पर ले जाना चाहता है.
With an ultra-thin 6.99mm design, aircraft-grade aluminium, and a refined fabric finish, motorola Signature blends fashion with engineering for effortless, premium comfort.
— Motorola India (@motorolaindia) January 22, 2026
Stand out with motorola Signature.
Launching 23rd January#StandOutWithSignature #motorolaSignature pic.twitter.com/RxHPDGPbO7
Motorola Signature डिस्प्ले और परफॉर्मेंस
इस स्मार्टफोन में 6.8 इंच का बड़ा AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 165Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इसके साथ Dolby Vision और Gorilla Glass Victus 2 की प्रोटेक्शन भी दी गई है. परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर मिलेगा, जो फिलहाल OnePlus 15R जैसे हाई-एंड फोन में भी इस्तेमाल हो रहा है. यह चिपसेट गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए काफी पावरफुल माना जा रहा है.
कैमरा और बैटरी में क्या मिलेगा खास
Motorola Signature में पीछे की तरफ 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस भी शामिल है. यही फीचर इस फोन को खास बनाता है और इसे फ्लैगशिप कैटेगरी में मजबूत दावेदार बनाता है. बैटरी के लिए इसमें 5,200mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो लंबे समय तक इस्तेमाल के लिए पर्याप्त मानी जा रही है.

सॉफ्टवेयर और लंबा सपोर्ट बनेगा बड़ा हथियार
फोन Android 16 के साथ लॉन्च होगा और Motorola ने इसके लिए 7 साल तक OS अपडेट और सिक्योरिटी पैच देने का वादा किया है. आज के समय में जब लोग लंबे समय तक फोन इस्तेमाल करना चाहते हैं, तब यह बात कई खरीदारों के लिए बड़ा फैक्टर बन सकती है.
Apple और Samsung से सीधी टक्कर
Motorola Signature के साथ कंपनी एक नए रास्ते पर चल पड़ी है. यहां मुकाबला सिर्फ स्पेसिफिकेशंस का नहीं होगा, बल्कि भरोसे, सॉफ्टवेयर सपोर्ट और ओवरऑल एक्सपीरियंस का भी होगा. Apple और Samsung जैसे ब्रांड्स के सामने टिके रहने के लिए Motorola को हर मोर्चे पर मजबूत साबित होना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें- iPhone 18 Pro में होगा अब तक का सबसे बड़ा बदलाव? डिजाइन से लेकर कीमत तक, iPhone 17 Pro से कितना अलग होगा?










