---विज्ञापन---

गैजेट्स

Samsung-Apple की नींद उड़ाने आ रहा Motorola का नया प्रीमियम फोन; जानें कीमत, फीचर्स और लॉन्च डेट

CES 2026 में पहली बार नजर आया Motorola Signature स्मार्टफोन अब भारत में एंट्री के लिए तैयार है. इसकी कीमत और दमदार फीचर्स Apple-Samsung के लिए सीधी चुनौती साबित हो सकते हैं. 165Hz डिस्प्ले, Snapdragon 8 Gen 5 और 50MP कैमरा इसे खास बनाते हैं.

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Jan 15, 2026 14:26
Motorola Signature
Motorola अल्ट्रा-प्रीमियम फ्लैगशिप फोन भारत में मचाएगा तहलका.

Motorola Signature: कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2026) में पहली बार दुनिया के सामने आया Motorola Signature स्मार्टफोन अब भारतीय बाजार में एंट्री के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रहा है. प्रीमियम डिजाइन, हाई-एंड स्पेसिफिकेशन्स और फ्लैगशिप कीमत को लेकर यह फोन पहले ही चर्चा में है. सोशल मीडिया पर सामने आए ताजा लीक ने इसकी लॉन्च डेट से लेकर कीमत और फीचर्स तक, लगभग सब कुछ साफ कर दिया है. अगर ये जानकारियां सही साबित होती हैं, तो मोटोरोला सीधे Apple और Samsung जैसे दिग्गज ब्रांड्स को चुनौती देता दिखेगा.

भारत में कब होगा लॉन्च

फ्लिपकार्ट के मुताबिक, मोटोरोला अपने इस सिग्नेचर फ्लैगशिप फोन को भारत में 23 जनवरी 2026 को लॉन्च कर सकता है. कंपनी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर तारीख का ऐलान नहीं किया है, लेकिन टिप्सटर संजू चौधरी और फ्लिपकार्ट बैनर के दावे के बाद लॉन्च डेट को लेकर उत्सुकता काफी बढ़ गई है. माना जा रहा है कि लॉन्च इवेंट के जरिए मोटोरोला अपनी प्रीमियम कैटेगरी में मजबूत वापसी करना चाहता है.

---विज्ञापन---
Photo-Flipkart Snap

कीमत ने सबको चौंकाया

Motorola Signature की सबसे ज्यादा चर्चा इसकी कीमत को लेकर हो रही है. लीक जानकारी के अनुसार, इसके टॉप वेरिएंट यानी 16GB रैम और 1TB स्टोरेज मॉडल की कीमत 84,999 रुपये हो सकती है. अगर यह कीमत सही रहती है, तो यह फोन सीधे तौर पर iPhone और Samsung Galaxy Ultra सीरीज जैसे महंगे फ्लैगशिप्स को टक्कर देगा.

---विज्ञापन---

डिस्प्ले और डिजाइन में प्रीमियम फील

Motorola Signature में 6.8 इंच का बड़ा LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलने की बात सामने आई है. खास बात यह है कि इसमें 165Hz का हाई रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है, जो गेमिंग और वीडियो देखने के अनुभव को बेहद स्मूथ बना देगा. बड़े स्क्रीन साइज और प्रीमियम पैनल के चलते यह फोन देखने में भी काफी आकर्षक हो सकता है.

Snapdragon 8 Gen 5 के साथ जबरदस्त परफॉर्मेंस

परफॉर्मेंस के मामले में भी मोटोरोला कोई समझौता करता नहीं दिख रहा है. लीक के अनुसार, Motorola Signature में Qualcomm का लेटेस्ट और सबसे ताकतवर Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर दिया जाएगा. यह चिपसेट AI फीचर्स, हाई-एंड गेमिंग और हेवी मल्टीटास्किंग के लिए जाना जाता है, जिससे फोन का इस्तेमाल बेहद तेज और स्मूद होने की उम्मीद है.

50MP कैमरों के साथ फोटोग्राफी पर फोकस

कैमरा सेक्शन भी Motorola Signature की बड़ी ताकत बन सकता है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है, जिसमें 50MP का LYT828 प्राइमरी सेंसर, 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस शामिल हो सकता है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में भी 50MP का हाई-रेजोल्यूशन कैमरा दिए जाने की बात सामने आई है.

Motorola Signature एक ऐसा स्मार्टफोन बनकर सामने आ सकता है, जो डिजाइन, परफॉर्मेंस और कैमरा तीनों मोर्चों पर प्रीमियम यूजर्स को लुभाएगा.

ये भी पढ़ें- खुशखबरी! एक बार चार्ज में 30 दिन चलेगा फोन, ये कंपनी ला रही 10,000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन

First published on: Jan 15, 2026 02:26 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.