---विज्ञापन---

Samsung से पहले Motorola करने वाला है ‘खेला’, बड़ी डिस्प्ले के साथ आ रहा मुड़ने वाला फोन

Motorola Razr 60 Ultra Features leak: ऐसा लग रहा है कि Samsung से पहले Motorola अपना सबसे दमदार फ्लिप फोन लॉन्च कर सकता है जिसमें शानदार डिस्प्ले को धांसू फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Feb 11, 2025 18:51
Share :
Motorola Razr 60 Ultra Features leak

Motorola Razr 60 Ultra Features leak: एक तरफ सैमसंग अपने नए फोल्ड और फ्लिप फोन के लॉन्च की तैयारी कर रहा है, तो दूसरी तरफ Motorola भी अपना सबसे दमदार मुड़ने वाला फोन जल्द लॉन्च कर सकता है। जो सीधे सैमसंग के नए फ्लिप फोन की सेल्स पर असर डाल सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि Motorola का नया फोन काफी बड़े कवर डिस्प्ले के साथ आ सकता है जो देखने में काफी सुंदर लगता है। पिछले साल Razr 50 लॉन्च करने के बाद अब मोटोरोला अपने नेक्स्ट-जेन फोल्डेबल मोटोरोला Razr 60 Ultra पर काम कर रहा है।

हालांकि अभी तक कोई ऑफिशियल लॉन्च डेट सामने नहीं आई है, लेकिन लेटेस्ट रिपोर्ट से पता चलता है कि आने वाला फोल्डेबल कैसा दिख सकता है। लॉन्च से पहले Android Headline की रिपोर्ट में मोटोरोला Razr 60 Ultra के डिजाइन को दिखाया गया है। लीक्स से पता चलता है कि फोन एक ही कलर में उपलब्ध होगा, बाकी के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। चलिए इस डिवाइस के बारे में विस्तार से जानें…

---विज्ञापन---

Motorola Razr 60 Ultra का डिजाइन  

पिछले मॉडल की तरह मोटोरोला Razr 60 Ultra में इस बार भी लेदर रियर पैनल देखने को मिल सकता है। तस्वीरों में फोन काफी हद तक Razr 50 जैसा दिख रहा है। लीक से संकेत मिलता है कि साइड फ्रेम में हल्की चमक होगी, जो इसके स्लीक प्रोफाइल को और शानदार बना देती है। लीक्स में केवल डीप ग्रीन कलर दिखाया गया है। रेजर 50 अल्ट्रा 5 कलर ऑप्शन हॉट पिंक, मिडनाइट ब्लू, मोचा मूस, पीच फज़ और स्प्रिंग ग्रीन में आता है। अपने पिछले मॉडल की तरह, फोन का कवर डिस्प्ले काफी बड़ा है, जो इसे एक बेहतरीन डिवाइस बनाता है।

ये भी पढ़ें : Apple के सबसे सस्ता iPhone SE 4 में होंगे ये 7 बड़े बदलाव, जानें iPhone SE 3 से कैसे होगा अलग

Motorola Razr 60 Ultra के फीचर्स  

मोटोरोला रेजर 60 अल्ट्रा इस बार 4 इंच के बड़े कवर डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इसमें आप वीडियो देख सकते हैं, गेम खेल सकते हैं, नोटिफिकेशन देख सकते हैं, जेमिनी का इस्तेमाल कर सकते हैं और यहां तक ​​कि फुल-स्क्रीन कीबोर्ड पर टाइप भी कर सकते हैं। सॉफ्टवेयर स्टॉक एंड्रॉइड के जैसा हो सकता है, जिसमें फोल्डेबल एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए कुछ स्मार्ट बदलाव किए गए हैं। साथ ही, आप अपने पसंदीदा ऐप्स को क्विक एक्सेस के लिए कवर स्क्रीन पर पिन कर सकते हैं। ये स्क्रीन सेल्फी प्रीव्यू के लिए भी काम करती है।

इतना ही नहीं फोन में फ्लैगशिप-लेवल स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर, 12GB RAM और Android 15 देखने को मिल सकता है। कंपनी अप्रैल में ये डिवाइस लॉन्च कर सकती है। जबकि सैमसंग के नए डिवाइस July या August में लॉन्च होंगे। मोटोरोला इसका फायदा उठा सकता है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Feb 11, 2025 06:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें