Moto Edge 2022 Launch Date in India: स्मार्टफोन बाजार में मोटोरोला (Motorola) का भी अपना एक अलग नाम है। पुराने समय से भारतीय ग्राहकों के बीच ये कंपनी काफी प्रसिद्ध है। अपने ग्राहकों की मांग को देखते हुए मोटोरोला नए सेगमेंट के स्मार्टफोन्स (Motorola upcoming Smartphone in India) को पेश करता रहता है। हाल ही में कंपनी ने अपना एक नया स्मार्टफोन मोटो एज 2022 को लॉन्च किया है।
Moto Edge 2022 Launch Date Price in India
मोटोरोला ने मोटो एज 2022 को यूएस में उपलब्ध किया है। ये फोन मिनेरल ग्रे कलर के साथ $498 (करीब 39,800 रुपये) की कीमत में उपलब्ध है। भारत में इसे 8 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 40 हजार रुपये से कम हो सकती है। आप इस फोन को Amazon और Motorola की वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
Moto Edge 2022 Specifications
मीडियाटेक डायमेंसिटी 1050 6nm प्रोसेसर पर काम करने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन Moto Edge 2022 ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप के साथ है। इसमें 6.6-इंच का एफएचडी+ ओएलईडी स्क्रीन डिस्प्ले है जो 2400 x 1080 पिक्सल रेसोल्यूशन और 144Hz का रिफ्रेश रेट और IP52 रेटिंग के साथ है।
Moto Edge 2022 Feature
मोटो Edge 2022 में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ है। इसके स्टोरेज को एक्स्पैन्ड भी किया जा सकता है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेंसर, वाईफाई 6E 802.11ax, एनएफसी सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.2 और जीपीएस है। ये फोन एंड्रॉयड 12 ओएस पर काम करता है।
Moto Edge 2022 Camera and Battery
मोटो एज 2022 में f/1.8 एपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 13 मेगापिक्सल का मैक्रो मोड के साथ अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। इसके फ्रंट में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा है। बात करें बैटरी की तो इसमें 5000mAh की बैटरी है जो 5W के रिवर्स चार्जिंग और 15W के वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। इसकी बैटरी में 30W का टर्बो पावर फास्ट चार्जिंग फीचर भी है।