Motorola Edge 70: Motorola ने भारतीय बाजार में अपना अब तक का सबसे पतला और प्रीमियम स्मार्टफोन Motorola Edge 70 लॉन्च कर दिया है. सिर्फ 5.99mm की मोटाई वाला यह फोन डिजाइन के साथ-साथ परफॉर्मेंस और फीचर्स में भी दमदार है. पावरफुल प्रोसेसर, शानदार डिस्प्ले और तेज चार्जिंग के साथ यह फोन प्रीमियम सेगमेंट के यूजर्स को ध्यान में रखकर पेश किया गया है.
Motorola Edge 70 की भारत में कीमत
Motorola Edge 70 की भारत में कीमत 29,999 रुपये रखी गई है. यह फोन 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले सिंगल वेरिएंट में आता है. चुनिंदा बैंक कार्ड पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. यह स्मार्टफोन Flipkart, Motorola की ऑफिशियल वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. फोन Pantone Bronze Green, Pantone Gadget Grey और Pantone Lily Pad कलर ऑप्शन में मिलेगा.
डिस्प्ले और डिजाइन की खासियत
Motorola Edge 70 में 6.7 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है. इसमें Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन, Dolby Vision और HDR10+ का सपोर्ट मिलता है. फोन IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आता है और मिलिट्री ग्रेड MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन भी दिया गया है. इसका वजन करीब 159 ग्राम है और फ्रेम एयरक्राफ्ट-ग्रेड एल्यूमिनियम का बना है.

परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर
यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB LPDDR5x रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है. फोन Android 16 पर आधारित Hello UI पर चलता है. कंपनी इसमें तीन बड़े Android अपडेट और चार साल के सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा कर रही है. साथ ही Moto AI फीचर्स जैसे Next Move, Catch Me Up 2.0, Pay Attention 2.0, Remember This + Recall और Co-pilot भी दिए गए हैं.
कैमरा
Motorola Edge 70 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ, 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और थ्री-इन-वन लाइट सेंसर शामिल है. फ्रंट में 50MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. यह फोन 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को 60fps पर सपोर्ट करता है और इसमें AI Video Enhancement, AI Action Shot और AI Photo Enhancement जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.
बैटरी और चार्जिंग
फोन में 5,000mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी दी गई है, जो कंपनी के अनुसार 31 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक दे सकती है. यह 68W वायर्ड और 15W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जिससे फोन बेहद कम समय में चार्ज हो जाता है.
Motorola Edge 70 उन यूजर्स के लिए एक शानदार विकल्प है, जो बेहद पतला, स्टाइलिश और फीचर-लोडेड स्मार्टफोन चाहते हैं.
ये भी पढे़ं- सिर्फ 39999 में मिल रहा 75000 वाला Samsung का फोन, यहां है ये धांसू डील










