---विज्ञापन---

गैजेट्स

Motorola का Edge 60 Fusion स्मार्टफोन लॉन्च; जानें सेल डेट, कीमत से लेकर सबकुछ

Motorola Edge 60 Fusion Launch Price: भारत में मोटो एज 60 फ्यूजन स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है। आइए इसकी कीमत और खासियत जानते हैं।

Author Edited By : Simran Singh Updated: Apr 2, 2025 12:13
Motorola Edge 60 Fusion Launch Price in India
मोटोरोला एज 60 फ्यूजन भारत में लॉन्च कीमत

Motorola Edge 60 Fusion Launch Price in India: आखिरकार मोटोरोला का नया स्मार्टफोन मार्केट में पेश कर दिया गया है। मोटोरोला ने मोटो एज 60 फ्यूजन को लॉन्च कर दिया है। ऑफिशियल लॉन्च से पहले मोटोरोला की ओर से मोटो एज 60 फ्यूजन के कुछ खास फीचर्स का खुलासा कर दिया गया था। फोन के कलर और डिजाइन की जानकारी भी दे दी गई थी। हालांकि, अब मोटोरोला ने अपना लेटेस्ट फोन एज 60 फ्यूजन पेश कर दिया है। मोटोरोला एज 60 फ्यूजन की कीमत और फीचर्स क्या हैं? आइए विस्तार से जान लेते हैं।

Moto Edge 60 Fusion की लॉन्च कीमत

मोटोरोला एज 60 फ्यूजन स्मार्टफोन को 25 हजार रुपये से कम कीमत में पेश किया गया है। इसके दो वेरिएंट- 8GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज लॉन्च किए गए हैं। मोटोरोला एज 60 फ्यूजन के 8GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत 22,999 रुपये, 12GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत 24,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन को नीले, गुलाबी और बैंगनी जैसे कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया है।

---विज्ञापन---

Motorola Edge 60 Fusion Sale Date

मोटोरोला एज 60 फ्यूजन स्मार्टफोन की पहली सेल 9 अप्रैल 2025 को होगी। दोपहर 12 बजे से फोन खरीदने के लिए उपलब्ध हो जाएगा। मोटोरोला की वेबसाइट के अलावा फ्लिपकार्ट के माध्यम से एज 60 फ्यूजन को आप खरीद सकेंगे। ये फोन 20,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मिलेगा। फोन पर बैंक ऑफर भी मिलेगा जिससे कीमत पर छूट का लाभ उठा सकते हैं।

Moto Edge 60 Fusion Key Specs

मोटोरोला एज 60 फ्यूजन को दुनिया के सबसे इमर्सिव ब्राइटनेस वाले डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा। इसमें 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस का 1.5K ऑल-कर्व्ड डिस्प्ले है। ये फोन 6.7 इंच के क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट स्क्रीन है। पानी और धूल से सुरक्षा के लिए IP69 रेटिंग मिली है। इस फोन में 5500 mAh की बैटरी है जो 15W वायर्ड लैस चार्जिंग सपोर्ट के साथ है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Ghibli Style इमेज का ट्रेंड हुआ पुराना! फ्री में ChatGPT से बनाएं 5 तरह की स्टाइलिश फोटो

Motorola Edge 60 Fusion Camera

भारत के पहले मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 प्रोसेसर वाला मोटोरोला एज 60 फ्यूजन फोन डुअल रियर कैमरे के साथ है। इसमें 50MP का सोनी LYT 700 प्राइमरी कैमरा और 13MP का सेकेंडरी सेंसर है। फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। ये फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 7400 चिपसेट के साथ है।

First published on: Apr 02, 2025 12:06 PM

संबंधित खबरें