Moto Edge 50 Fusion Launch Price Features : मोटोरोला ने हाल ही में भारत में मोटो एज 50 प्रो को लॉन्च किया था। अब कंपनी इस लाइनअप के तहत एज 50 फ्यूजन पेश करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने X पर पोस्ट करते हुए फोन के फर्स्ट लुक से भी पर्दा उठा दिया है। टीजर में फोन का डिजाइन सामने आ गया है। Vegan लेदर बैक डिवाइस के साथ फोन में 50MP OIS कैमरा होने वाला है। फोन के कुछ अन्य फीचर्स भी लीक हो गए हैं। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं…
मार्शमैलो ब्लू शेड में दिखा फोन
लेटेस्ट टीजर से यह कंफर्म हो गया है कि ‘Fusion’ मॉडल आ रहा है। फोन को मार्शमैलो ब्लू शेड में देखा गया है। साथ ही, इसमें कर्व्ड स्क्रीन होने वाली है। हालांकि भारत में ये फोन कब लॉन्च होगा इसकी कोई जानकारी नहीं है लेकिन ग्लोबल मॉडल से डिवाइस के फीचर्स का अंदाजा लगाया जा सकता है।
मोटोरोला एज 50 फ्यूजन के स्पेसिफिकेशन
मोटोरोला एज 50 फ्यूजन में 6.7-इंच pOLED FHD+ डिस्प्ले देखने को मिल सकता है जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 1,600nits पीक ब्राइटनेस के साथ आ सकता है। डिवाइस में स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 चिपसेट मिलने की उम्मीद है और इसमें Android 14 पर बेस्ड Hello UI मिलने वाली है। मेमोरी की बात करें तो फोन में 12GB LPDDR5 रैम और 512GB UFS 2.2 स्टोरेज मिल सकती है।
Don’t just steal the spotlight, get ready to #OwnTheSpotlight!
---विज्ञापन---Stay tuned for the reveal!
— Motorola India (@motorolaindia) May 7, 2024
ये भी पढ़ें : AC चलाते समय भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, बम की तरह हो सकता है ब्लास्ट
कैसा होगा कैमरा और बैटरी
मोटोरोला एज 50 फ्यूजन में 68W टर्बोपावर चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है। कैमरा की बात करें तो हैंडसेट 50MP OIS + 13MP रियर और 32MP सेल्फी कैमरा के साथ आ सकता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी और एक यूएसबी-सी 2.0 पोर्ट मिल सकता है। साथ ही फोन में IP68- रेटिंग मिल सकती है।
कितनी होगी कीमत?
फोन को सिक्योर रखने के लिए कंपनी इसमें इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सपोर्ट दे सकती है। एक्स्ट्रा फीचर्स की बात करें तो डिवाइस में स्टीरियो स्पीकर मिल सकते हैं। डिवाइस 25,000 रुपये से कम प्राइस पर लॉन्च हो सकता है। कहा जा रहा है कि ये तगड़ा फोन इस प्राइस पर POCO X6 Pro, OnePlus Nord CE 4, नथिंग फोन (2a) जैसे स्मार्टफोन्स को टक्कर दे सकता है।