Mobile Phones Under 15000: टेक दुनिया में लगातार बदलाव हो रहे हैं। वक्त के साथ हम इस बदलाव को अपनाकर कीपैड वाले मोबाइल फोन को छोड़ टच स्मार्टफोन को अपनाने लगे हैं। गांव हो या शहर सभी के हाथ में स्मार्टफोन देखने को मिलता है। यूजर्स की बढ़ती संख्या को देख स्मार्टफोन कंपनियां भी थमने का नाम नहीं ले रही हैं और एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स के साथ फोन को बाजार में उतार रही हैं।
इस साल की शुरुआत के साथ ही ढेरों स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतर चुके हैं। फरवरी में भी कई फोन बाजार में उतरे और अब मार्केट में जल्द ही खरीदने के लिए भी उपलब्ध होने वाले हैं। आज हम आपको तीन ऐसे धांसू स्मार्टफोन (Just Launched Smartphone Sale) के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी बिक्री जल्द शुरू होने वाली है। इनमें 15 हजार रुपये (Smartphone under 15000) तक की कीमत वाले फोन शामिल हैं, आइए लेटेस्ट स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Infinix Hot 40i Sale Date
आज यानी 16 फरवरी 2024 को इनफिनिक्स हॉट 40 आई स्मार्टफोन लॉन्च के साथ खरीदने के लिए भी उपलब्ध हो जाएगा। फ्लिपकार्ट के माध्यम से हॉट 40 आई फोन को बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा। इस फोन के 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 9,899 रुपये होगी। इस फोन में 6.56 इंच एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट की स्क्रीन मिलेगी। फोन में Unisoc T606 SoC प्रोसेसर भी मिल सकता है।
कैमरे के मामले में फोन का रियर प्राइमरी कैमरा 50MP और सेकेंडरी 2MP लेंस के साथ होगा। जबकि, फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी, जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
ये भी पढ़ें- Budget Smartphone के प्राइस पर खरीदें ये 4 Laptop!
Vivo T2X 5G 2024 Sale Date
वीवो का पहले से उपलब्ध टी2 एक्स 5जी फोन अब दो नए कलर के साथ 19 फरवरी 2024 को सेल के लिए पेश किया जाएगा। इस फोन की शुरुआती कीमत 12,999 रुपये होगी। जबकि, टॉप वेरिएंट को 14,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। बात करें स्पेक्स की तो फोन में 6.58 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा। फोन में 50MP + 2MP का रियर कैमरा और फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। Mediatek Dimensity 6020 प्रोसेसर वाले फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है।
Moto G04 Sale Date
मोटोरोला का जी04 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो चुका है, जिसकी बिक्री 22 फरवरी 2024 से शुरू है। Moto G04 फोन को 6,249 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में सेल किया जाएगा। बात करें खासियत की तो फोन में 6.6-इंच HD+ IPS LCD डिस्प्ले है। इसमें माली-जी 57 एमपी 1 जीपीयू के साथ 8GB तक रैम मिलेगा। जबकि, UFS 2.2 128GB तक स्टोरेज मिलेगा। 10 हजार रुपये से कम कीमत (Mobile Phone under 10000) के फोन में ये एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
ये भी पढ़ें- Redmi A3 से Samsung का 6 हजार से कम वाला फोन कितना बेहतर?