---विज्ञापन---

गैजेट्स

बिजली जाने पर भी चलेगा Wi-Fi! इस छोटे से डिवाइस से नहीं रुकेगा इंटरनेट, जानिए क्या है ये कमाल की चीज

बार-बार बिजली जाने से Wi-Fi बंद हो जाता है और काम रुक जाता है? एक छोटा सा Mini DC UPS इस परेशानी का आसान हल है. आइए जानते हैं क्या है यह डिवाइस और कितनी होती है इसकी कीमत.

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Jan 3, 2026 13:02
Wifi
बिजली जानें पर भी चलेगा Wi-Fi, नहीं रुकेगा काम. (Photo by AI for Reference only)

WiFi Router Tips: आज के समय में इंटरनेट के बिना घर का काम ही नहीं चलता. पढ़ाई हो, ऑफिस का काम हो या स्मार्ट टीवी और कैमरे जैसे डिवाइस सब कुछ वाई-फाई पर टिका है. लेकिन जैसे ही बिजली जाती है, सबसे पहले इंटरनेट बंद होता है और पूरा काम अटक जाता है. खासकर वर्क फ्रॉम होम करने वालों के लिए यह बड़ी परेशानी बन जाती है. ऐसे में एक छोटा सा डिवाइस इस समस्या को आसानी से खत्म कर सकता है, जिसे मिनी डीसी यूपीएस कहा जाता है. यह राउटर को बिजली कटने के दौरान भी चालू रखता है, ताकि इंटरनेट चलता रहे.

क्या है Mini DC UPS

मिनी डीसी यूपीएस एक छोटा बैटरी बैकअप डिवाइस होता है, जिसे खासतौर पर वाई-फाई राउटर और मॉडम के लिए बनाया गया है. जब घर में बिजली होती है, तब यह डिवाइस खुद-ब-खुद चार्ज होता रहता है. जैसे ही बिजली कटती है, यह तुरंत अपनी बैटरी से राउटर को पावर देना शुरू कर देता है. इसमें कोई गैप नहीं आता, इसलिए राउटर बंद नहीं होता और इंटरनेट लगातार चलता रहता है.

---विज्ञापन---

कितनी होती है Mini DC UPS की कीमत?

भारतीय बाजार में मिनी डीसी यूपीएस की कीमत आमतौर पर 2,000 रुपये से 8,000 रुपये के बीच होती है. कीमत इस बात पर निर्भर करती है कि बैटरी कितनी बड़ी है और कितने आउटपुट पोर्ट दिए गए हैं. जिन इलाकों में बिजली बार-बार जाती है, वहां यह डिवाइस काफी काम का साबित होता है. खासकर ऑनलाइन मीटिंग, क्लास या ऑफिस वर्क करने वालों के लिए यह एक जरूरी गैजेट बन चुका है.

---विज्ञापन---

चला सकता है और भी डिवाइस

मिनी डीसी यूपीएस का इस्तेमाल सिर्फ राउटर तक सीमित नहीं है. इससे मॉडम, सीसीटीवी कैमरा और दूसरे छोटे डीसी डिवाइस भी चलाए जा सकते हैं. आमतौर पर यह 4 से 8 घंटे तक का बैकअप देता है, हालांकि बैकअप समय राउटर की पावर खपत पर निर्भर करता है. आकार में छोटा होने की वजह से इसे राउटर के पास आसानी से रखा जा सकता है.

मिनी डीसी यूपीएस की खूबियां

इस डिवाइस में अलग-अलग आउटपुट पोर्ट मिलते हैं, जैसे 5V, 9V और 12V. यूजर अपने राउटर की जरूरत के अनुसार सही पोर्ट चुन सकता है. कई मॉडल में एक से ज्यादा डिवाइस एक साथ जोड़ने की सुविधा होती है. इसमें बैटरी लेवल दिखाने वाला इंडिकेटर भी होता है, जिससे पता चलता रहता है कि कितनी चार्ज बची है. कुछ मिनी डीसी यूपीएस में यूएसबी पोर्ट भी दिया जाता है, जिससे जरूरत पड़ने पर मोबाइल चार्ज किया जा सकता है.

बिजली कटते ही खुद हो जाता है चालू

मिनी डीसी यूपीएस की सबसे अच्छी बात यह है कि बिजली जाते ही यह अपने आप काम करना शुरू कर देता है. किसी बटन को दबाने या सेटिंग बदलने की जरूरत नहीं पड़ती. बिजली आने पर यह फिर से खुद चार्ज होने लगता है. हल्का और पोर्टेबल होने की वजह से इसे कहीं भी आसानी से ले जाया जा सकता है.

क्या Mini DC UPS इस्तेमाल करना सेफ है?

मिनी डीसी यूपीएस को पूरी तरह सुरक्षित तरीके से डिजाइन किया गया है. इसमें शॉर्ट सर्किट, ज्यादा वोल्टेज और ओवरलोड से बचाने वाले सेफ्टी फीचर्स दिए जाते हैं. ओवरचार्ज या ज्यादा डिस्चार्ज होने की स्थिति में भी यह डिवाइस खुद को सुरक्षित रखता है. इससे जुड़े राउटर या अन्य डिवाइस को कोई नुकसान नहीं होता. इसे दिन-रात प्लग में लगाकर रखा जा सकता है और इसकी बैटरी लंबे समय तक अच्छा परफॉर्मेंस देती है.

ये भी पढ़ें- भारत में किस 5G नेटवर्क की स्पीड सबसे फास्ट, सामने आई नई रिपोर्ट, जानें Jio, Airtel और Vi में कौन आगे

First published on: Jan 03, 2026 12:48 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.