---विज्ञापन---

Ukraine के लिए आगे आया Microsoft, करेगा 100 मिलियन डॉलर की तकनीकी मदद

Microsoft technology support to Ukraine: माइक्रोसॉफ्ट अगले वर्ष के अंत तक यूक्रेन (Ukraine) के लिए अतिरिक्त $100 मिलियन मूल्य की तकनीकी सहायता प्रदान करेगा। कंपनी के उपाध्यक्ष और अध्यक्ष ब्रैड स्मिथ ने गुरुवार को एक ब्लॉग पोस्ट में घोषणा की। साथ ही कहा कि नई प्रतिबद्धता फरवरी में संघर्ष की शुरुआत के बाद से यूक्रेन […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Nov 5, 2022 12:36
Share :
Microsoft news, data leak news

Microsoft technology support to Ukraine: माइक्रोसॉफ्ट अगले वर्ष के अंत तक यूक्रेन (Ukraine) के लिए अतिरिक्त $100 मिलियन मूल्य की तकनीकी सहायता प्रदान करेगा। कंपनी के उपाध्यक्ष और अध्यक्ष ब्रैड स्मिथ ने गुरुवार को एक ब्लॉग पोस्ट में घोषणा की।

साथ ही कहा कि नई प्रतिबद्धता फरवरी में संघर्ष की शुरुआत के बाद से यूक्रेन में माइक्रोसॉफ्ट के कुल तकनीकी सहायता के योगदान को 400 मिलियन डॉलर से ज्यादा तक पहुंचाएगी।’

अभी पढ़ें Nokia 2780 Flip: 7 हजार से भी कम का फ्लिप फीचर फोन लॉन्च, खासियत जानकर ही खरीदने का करेगा मन!

इसके साथ ही ये भी जानकारी दी कि यूक्रेन में सरकारी एजेंसियां, महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा और अन्य डिजिटल क्षेत्रों के बुनियादी ढांचे को मजबूत कर जारी रखेगा। कंपनी की ओर से माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड के जरिए नागरिकों की सेवा को जारी रखा जएगा।

स्मिथ ने आगे कहा कि “आज हम ऐलान कर रहे हैं कि माइक्रोसॉफ्ट साल 2023 में यूक्रेन के लिए नि:शुल्क तकनीकी सहायता प्रदान करेगा। कंपनी की ओर से हमारी करीब 100 मिलियन डॉलर मूल्य की एडिशनल तकनीकी मदद की जा रही है, जिससे ये सुनिश्चित होगा कि यूक्रेन में सरकारी एजेंसियां, महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा और अन्य क्षेत्र अपने डिजिटल बुनियादी ढांचे को चलाना जारी रख सकें। साथ ही यूक्रेन के नागरिकों को माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड के जरिए सेवा मिल सकेगी।”

माइक्रोसॉफ्ट की ओर से पूरे यूरोप में क्लाउड सर्विस और डेटा केंद्रों के जरिए समर्थन करने का वादा किया है। बयान के अनुसार टेक दिग्गज ने साइबर सुरक्षा प्रदान करने और यूक्रेन, पोलैंड और यूरोपीय संघ में अन्य जगहों पर काम करने वाले गैर-लाभकारी और मानवीय संगठनों का सपोर्ट करने का भी वादा किया।

अभी पढ़ें Qoo 11 और Qoo 11 Pro को मिल सकता है 3C सर्टिफिकेशन, जानें लीक स्पेसिफिकेशन्स, कीमत समेत अन्य जानकारी

रिपोर्टों के अनुसार, फरवरी के अंत में संघर्ष की शुरुआत के बाद से यूक्रेन रूस द्वारा कई साइबर हमलों (Cyber attacks by Russia) का लक्ष्य रहा है।

अभी पढ़ें  गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Nov 04, 2022 07:56 AM
संबंधित खबरें