Microsoft Skype Shutting Down: माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में घोषणा की है कि वह जल्द ही स्काइप सर्विस को बंद करने जा रहा है। स्काइप एक पॉपुलर वॉयस और वीडियो कम्युनिकेशन ऐप है, जिसे माइक्रोसॉफ्ट ने साल 2011 में एक्वायर किया था। हालांकि यह सर्विस अब 5 मई 2025 तक ही चालू रहेगी, जिसके बाद इसे पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। माइक्रोसॉफ्ट अब VOIP-बेस्ड कम्युनिकेशन सिस्टम को अपनाने पर फोकस कर रहा है और स्काइप को Microsoft Teams में जोड़ा जा रहा है। ऐसे में अगर आप भी स्काइप का यूज कर रहे हैं तो ये दो काम जल्द से जल्द निपटा लें।
यूजर्स जल्द कर लें ये दो काम
स्काइप बंद होने के साथ ही, यूजर्स को दो ऑप्शन दिए गए हैं
- डेटा बैकअप लें: सबसे पहले आपको अपने स्काइप डेटा जैसे चैट हिस्ट्री, फोटो, और अन्य जानकारी को डाउनलोड कर लेना है।
- Microsoft Teams पर करें स्विच: इसके बाद स्काइप के मौजूदा कॉन्टैक्ट्स और चैट्स को Microsoft Teams में माइग्रेट कर लें।
Microsoft Teams पर कैसे ट्रांसफर करें डेटा?
बता दें कि कंपनी ने माइक्रोसॉफ्ट स्काइप यूजर्स को फ्री में Microsoft Teams पर माइग्रेशन की सुविधा दी है। चलिए जानें Microsoft Teams पर डेटा कैसे ट्रांसफर करें?
- जैसे ही आप स्काइप ऐप ओपन करेंगे तो आपको ‘Goodbye Skype, Hello Teams’ पॉप-अप दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
- इसके बाद Microsoft Teams को डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
- अब अपने स्काइप लॉगिन डिटेल्स का इस्तेमाल करके Teams में साइन इन कर लें।
- इतना करते ही आपकी स्काइप चैट हिस्ट्री और कॉन्टैक्ट्स Teams में ऑटोमैटिकली ट्रांसफर हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें : 5G नेटवर्क बार-बार 4G में शिफ्ट हो तो डॉन्ट वरी! Secret Code कर लें सेव, दिक्कत खत्म
इस वजह से स्काइप की पॉपुलैरिटी हुई कम
इसके अलावा, माइक्रोसॉफ्ट एक लिमिटेड टाइम के लिए डोमेस्टिक और इंटरनेशनल कॉलिंग की सुविधा भी देगा, ताकि यूजर्स स्काइप क्रेडिट का इस्तेमाल कर सकें। हालांकि, यह सुविधा धीरे-धीरे बंद कर दी जाएगी। वहीं, आज के टाइम में WhatsApp, Zoom, Google Meet और अन्य वीडियो कॉलिंग ऐप्स के चलते स्काइप का इस्तेमाल काफी कम हो गया है। इसी कारण माइक्रोसॉफ्ट अब Teams को प्रायोरिटी दे रहा है।