---विज्ञापन---

गैजेट्स

माइक्रोसॉफ्ट कराएगा फ्री में AI ट्रेनिंग कोर्स, हिंदी-अंग्रेजी समेत 5 भाषाओं में होगा स्लेबस

माइक्रोसॉफ्ट युवाओं के लिए गुड न्यूज लेकर आया है। AI फ्री में स्किल ट्रेनिंग कोर्स 50 दिन के लिए शुरू कर दी है। जो कि 28 मई 2025 तक लगातार चलेगा। यह खुशखबरी चाहे बिजनेसमैन, बिजनेस लीडर और टेक्नोलिजी प्रोफेशनल सभी के लिए है। एआई स्किल ट्रेनिंग में हिंदी-अंग्रेजी समेत अन्य पांच भाषाओं में भी उपलब्ध कराया जाएगा। अगर आप भी फ्री में सीखना चाहते हैं तो इसकी ऑशिशियल वेबसाइट https://www.deeplearningbook.org/ पर जाकर तुरन्त रजिस्टर करें।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 9, 2025 11:22

माइक्रोसॉफ्ट AI युवाओं के लिए फ्री में कोर्स लेकर आया है। वर्तमान से एआई का सभी लोग उपयोग करना चाहते हैं जिससे काम को सरल बनाया जा सके।  Microsoft ने AI स्किल ट्रेनिंग कोर्स शुरू कर दी है। जिससे लोगों को एआई का उपयोग करना एवं सीखने में सहायता मिलने के साथ-साथ फ्री में ट्रेनिंग दी जाएगी।

फ्री में AI स्किल ट्रेनिंग शुरु

बता दें कि फ्री में एआई स्किल ट्रेनिंग शुरू हो चुकी है। जो लोग भी इसको सीखना चाहते हैं वह आसानी से सीख सकते हैं। यह कार्यक्रम 50 दिन तक लगातार चलेगा। यह सभी लोगों के लिए ओपन है। चाहे कोई भी व्यक्ति हो कितनी भी उम्र का हो वह AI स्किल ट्रेनिंग को आसानी से सीख सकता है।

---विज्ञापन---

AI प्रतिदिन के काम का बना हिस्सा

माइक्रोसॉफ्ट ने एआई स्किल ट्रेनिंग फ्री में इस कार्यक्रम को चलाया है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि AI ट्रेनिंग को ज्यादा से ज्यादा सरल एवं आसान बनाया जाए। चाहे कोई स्टूडेंट, बिजनेसमैन, बिजनेस लीडर तथा टेक्नोलिजी प्रोफेशनल हों यह सभी के लिए फ्री में व्यवस्था की गई है। AI को समझने एवं जानने के लिए आप लोग काफी ज्यादा बेचैन होंगे, तो इस कार्यक्रम के लिए साइन कर सकते हैं और एआई को आसानी से सीखने के लिए अपना मनचाहा कोर्स चुन सकते हैं।

हिंदी, अंग्रेजी तथा पांच समेत भाषाओं में भी उपलब्ध

---विज्ञापन---

जानकारी के लिए बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि AI ट्रेनिंग अलग-अलग भाषाओं में जैसे हिंदी, अंग्रेजी, फ्रेंच, चीनी, स्पेनिश और कई अन्य भाषाओं में भी उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही विभिन्न फार्मेट में भी कोर्स उपलब्ध है जैसे लाइव लेसन, चैलेंज, हैकथॉन, सेल्फ-पेस्ड लेसन और पर्शनल मीटअप भी। अगर आप फ्री में एआई स्किल सीखना चाहते हैं तो इस कार्यक्रम में पार्टिसपेट करने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट https://www.deeplearningbook.org/ पर जाकर तुरन्त रजिस्टर कर सकते हैं।

एडवांस लर्नल के लिए AI टूल्स

इसके अलावा एक और खास बात प्रत्येक लेशन के लिए यूजर्स की मदद करने के लिए साथ-साथ इसको डिजाइन भी किया गया है। जो बिगनर्स लोग हैं वह बेसिक कॉन्सेप्ट का पता लगा सकते हैं। अगर मुख्य बात की जाए कि AI क्या है और यह प्रतिदिन के कामों में कैसे मदद कर सकता है। एडवांस लर्नल के लिए Microsoft Fabric, GitHub Copilot, Azure AI सर्विस और साथ ही इससे जुड़े टूल्स एवं टेक्नोलिजी मॉड्यूल भी उपलब्ध हैं। कुछ ट्रेनिंग आपको DP-700 जैसे सर्टिफिकेट के लिए भी तैयार करते हैं। हालाँकि एक्जॉम देने के लिए आपको अलग से पेमेंट करना पड़ेगा।

 

 

 

First published on: Apr 09, 2025 11:22 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें