Meta Ray-Ban Smart Glasses: हाल ही में मेटा ने अपने रे-बैन स्मार्ट ग्लास के लिए एक नया अपडेट रोल आउट किया है, जो व्हाट्सएप और मैसेंजर वीडियो कॉल के साथ कम्पेटिबिलिटी ऑफर कर रहा है। यह हैंड्स-फ्री फीचर यूजर्स को इन मैसेजिंग ऐप्स पर कॉल के दौरान अपने रियल टाइम व्यू को शेयर करने की सुविधा दे रहा है। मेटा के मुताबिक, रे-बैन मेटा स्मार्ट ग्लास पर वीडियो कॉलिंग फीचर को धीरे-धीरे रोलआउट किया जा रहा है।
मिलते हैं AI फीचर्स
मेटा और Essilor Luxottica के बीच पार्टनरशिप के जरिए पिछले साल रे-बैन मेटा स्मार्ट ग्लास को दिसंबर में लॉन्च किया गया था। हाल ही में कंपनी ने इन Smart Glasses पर मल्टीमॉडल AI फीचर्स को भी पेश किया है। ये एन्हांसमेंट यूजर्स को वॉयस कमांड के जरिए से अपने चश्मे के साथ चैट करने की सुविधा दे रहा है।
रे-बैन मेटा स्मार्ट ग्लास की कीमत
ये स्मार्ट चश्मा यूजर्स के एनवायरनमेंट को समझने के लिए कैमरे का यूज करता है। यूजर्स कई तरह के टास्क को पूरा करने के लिए मेटा एआई से चश्मे के जरिए अपने सवाल पूछ सकते हैं। रे-बैन मेटा स्मार्ट ग्लास की शुरुआती कीमत 299 डॉलर यानी लगभग 25,000 रुपये है।
Ray-Ban Meta smart glasses just got a massive Multimodal upgrade – Meta AI with Vision
---विज्ञापन---It doesn’t just take speech input, it can now answer questions about what you are seeing.
Here are 8 features that is now possible
1. Ask about what you are seeing pic.twitter.com/IJQ3WuZMAJ
— Min Choi (@minchoi) April 24, 2024
ये भी पढ़ें : Flipkart-Amazon नहीं यहां से खरीदें 1.5 टन AC आधी कीमत पर, मिस मत करना मौका!
कितना है बैटरी बैकअप
चार्जिंग केस के साथ, स्मार्ट ग्लास 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और पांच-माइक सिस्टम से लैस है। कैमरा 1440×1920 का रिजाल्यूशन ऑफर करता है और इसमें 32GB स्टोरेज मिलती है। मेटा का दावा है कि चश्मा एक बार चार्ज करने पर 4 घंटे तक चल सकता है और वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.2 कनेक्टिविटी के साथ आता है।
स्मार्टफोन से एक्सेस कर सकते हैं सभी फाइल्स
मेटा के स्मार्ट ग्लास अलग-अलग साइज ऑप्शन में उपलब्ध हैं और जब भी इन Smart Glasses का कैमरा एक्टिव होता है, तो एक छोटी LED ब्लिंक करती है कि चश्मा वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है या फोटो ले रहा है। चश्मे से रिकॉर्ड की गई इन मीडिया फाइल्स को आप सीधे स्मार्टफोन से एक्सेस कर सकते हैं। मेटा स्मार्ट ग्लास Android और iOS दोनों डिवाइस के साथ काम करता है। भारत को छोड़कर 15 से ज्यादा देशों में ये Smart Glasses खरीदने के लिए उपलब्ध है।