Spyware Apps on Android: इन दिनों एंड्रॉयड मैलवेयर की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। हाल ही में अमेजन के App Store में भी ऐसे ही एक बड़े खतरनाक ऐप की पहचान की गई है। दिग्गज सिक्योरिटी फर्म McAfee Labs ने इस महीने की शुरुआत में एक डेंजरस ऐप के बारे में अलर्ट जारी किया था। Researchers ने अमेजन को पहले ही इसके संभावित खतरों के बारे में बता दिया था। जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि अमेजन App Store का इस्तेमाल अक्सर थर्ड-पार्टी ऑप्शन की तरह किया जाता है और ये ज्यादातर टैबलेट में देखने को मिलता है। चलिए जानें कौन-सा है वो खतरनाक ऐप…
क्या है इस खतरनाक ऐप का नाम?
McAfee Labs का कहना कि ऐप का नाम BMICalculationVsn है, जो एक हेल्थ-सेंट्रिक ऐप के रूप में पॉपुलर है लेकिन ये ऐप PT Visionet Data Internasional द्वारा तैयार किया गया है और रिपोर्ट में बताया गया है कि यह यूजर्स का बॉडी मास इंडेक्स (BMI) कैलकुलेट करता है, लेकिन असल में यह ऐप एक स्पाइवेयर है, जो डिवाइस के लिए बड़ा खतरा बन सकता है और आपको जोखिम में डाल सकता है।
सिक्योरिटी फर्म का कहना है कि जब कोई यूजर BMI कैलकुलेट करने के लिए “Calculate” बटन पर टैप करता है, तो ऐप रिकॉर्डिंग की परमिशन मांगने लगता है। जिसकी मदद से ऐप पासवर्ड, पेमेंट डिटेल्स और ऑडियो डिटेल्स जैसे डेटा तक पहुंच सकता है। इसके अलावा, ऐप में ऐसे फंक्शन भी ऐड किए गए हैं, जो यूजर्स की प्राइवेसी को जोखिम में डाल सकते हैं।
ये भी पढ़ें : Flipkart सेल में आधी कीमत पर मिल रहे हैं महंगे गीजर, देखें 3 बेस्ट ऑप्शंस
फटाफट डिलीट करें ऐप
रिपोर्ट में McAfee ने इस ऐप को फटाफट डिलीट करने को कहा है। यह ऐप न सिर्फ यूजर्स का डेटा चुरा रहा है, बल्कि इसे ऐसे डिवाइस पर भी अटैक करने के लिए तैयार किया गया है जो थर्ड-पार्टी ऐप स्टोर से एप्लिकेशन डाउनलोड करते हैं।
तो अब कैसे रखें अपना डिवाइस सेफ?
इससे बचने के लिए आप अपने डिवाइस में गूगल Play Protect ऑन रखें। ये मैलवेयर का पता लगाने और ब्लॉक करने के लिए डिजाइन किया गया है। साथ ही थर्ड-पार्टी ऐप स्टोर से ऐप्स डाउनलोड करने से बचें। यानी ऐप को गूगल के प्ले स्टोर और एप्पल के ऐप स्टोर से ही डाउनलोड करें।