आजकल AI इतना आगे बढ़ चुका है, कि कई काम घर बैठे ही कर सकते हैं। गांव के रहने वाले लोग अभी भी इन फीचर्स के बारे में नहीं जानते हैं। बता दें कि सिर्फ 31% लोगों ने ही कभी किसी जेन AI टूल का इस्तेमाल किया है। दरअसल कई एआई फीचर्स हमारे स्मार्टफोन में पहले से ही मौजूद हैं। लेकिन लोग इस बात से अनजान है, कि उनके जेब में मौजूद मोबाइल कितना स्मार्ट बन चुका है। आज जानते हैं ऐसे ही कुछ AI फीचर्स के बारे में जो आपके काम को आसान बनाएंगे।
1. सर्कल टू सर्च
बता दें कि यह गूगल पिक्सल सैमसंग गैलेक्सी और नथिंग फोन में है। पहले आपको किसी चीज का स्क्रीनशॉट लेना पड़ता था। लेकिन इस फीचर से सीधे स्क्रीन पर किसी चीज को घेरा बनाकर, टैप करके गूगल सर्च कर सकते हैं।
2. मैजिक इरेजर
अगर फोटो में कोई अनजान आदमी या खराब चीज आ जाएं, तो अब फोटो खराब नहीं होगी। मैजिक इरेजर और क्लीन अप जैसे टूल्स से फोटो से ऑब्जेक्ट हटा सकते हैं।
3. लाइव ट्रांसलेट
अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति से बात करते हैं, जो आपको भाषा नहीं बोलता, तो सैमसंग के लाइव ट्रांसलेट टूल से कॉल के दौरान रियल-टाइम में आवाज और टेक्स्ट का ट्रांसलेट कर सकेंगे। यह 20 भाषाओं में अवेलेबल है।
4. AI इनेब्लड
अब मीडिंग के नोट्स, वॉइस मेमो का हाथ से लिखा स्केट, सब कुछ स्मार्ट बन सकता है। अप्पल नोट्स में एआई खराब हैंडराइटिंग सुधारता है। एंड्राइड के गूगल कीप में भी ऐसे फीचर्स हैं।
5. ऑडियो मिक्स
यह आईफोन 16 में है। अगर आप वीडियो बनाते हैं औऱ चाहते हैं कि आपको आवाज बैकग्राउंड शोर में न दबे, तो ऑडियो मिक्स उपयोगी टूल है.
6. गूगल जेमिनी
बता दें कि अब जेमिनी पर आप सिर्फ कैमरा ऑन कीजिए और जेमिनी से पूछिए मेरा फोन कहां हैं, तो जेमिनी लाइव आपको यह वॉइस कमांड के जरिए से खोज कर दे पाएगा।