---विज्ञापन---

गैजेट्स

स्मार्टफोन के 6 AI फीचर्स से अंजान हैं 60% भारतीय, आपके काम को करेंगे आसान

हाल ही में गूगल और कांतर ने सर्वे किया है। जिसमें भारत के 18 शहरों में 8000 लोगों से बातचीत की गई। इन सर्वे में यह दिलचस्प बात सामने आई, कि लगभग 60% भारतीय अभी भी AI के असली मतलब और इसके उपयोग से अनजान हैं। आइए जानते हैं इन 6 AI फीचर्स के बारे में...

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 26, 2025 11:52
Sumsung
Sumsung

आजकल AI इतना आगे बढ़ चुका है, कि कई काम घर बैठे ही कर सकते हैं। गांव के रहने वाले लोग अभी भी इन फीचर्स के बारे में नहीं जानते हैं। बता दें कि सिर्फ 31% लोगों ने ही कभी किसी जेन AI टूल का इस्तेमाल किया है। दरअसल कई एआई फीचर्स हमारे स्मार्टफोन में पहले से ही मौजूद हैं। लेकिन लोग इस बात से अनजान है, कि उनके जेब में मौजूद मोबाइल कितना स्मार्ट बन चुका है। आज जानते हैं ऐसे ही कुछ AI फीचर्स के बारे में जो आपके काम को आसान बनाएंगे।

1. सर्कल टू सर्च

---विज्ञापन---

बता दें कि यह गूगल पिक्सल सैमसंग गैलेक्सी और नथिंग फोन में है। पहले आपको किसी चीज का स्क्रीनशॉट लेना पड़ता था। लेकिन इस फीचर से सीधे स्क्रीन पर किसी चीज को घेरा बनाकर, टैप करके गूगल सर्च कर सकते हैं।

2. मैजिक इरेजर

---विज्ञापन---

अगर फोटो में कोई अनजान आदमी या खराब चीज आ जाएं, तो अब फोटो खराब नहीं होगी। मैजिक इरेजर और क्लीन अप जैसे टूल्स से फोटो से ऑब्जेक्ट हटा सकते हैं।

3. लाइव ट्रांसलेट

अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति से बात करते हैं, जो आपको भाषा नहीं बोलता, तो सैमसंग के लाइव ट्रांसलेट टूल से कॉल के दौरान रियल-टाइम में आवाज और टेक्स्ट का ट्रांसलेट कर सकेंगे। यह 20 भाषाओं में अवेलेबल है।

4. AI इनेब्लड

अब मीडिंग के नोट्स, वॉइस मेमो का हाथ से लिखा स्केट, सब कुछ स्मार्ट बन सकता है। अप्पल नोट्स में एआई खराब हैंडराइटिंग सुधारता है। एंड्राइड के गूगल कीप में भी ऐसे फीचर्स हैं।

5. ऑडियो मिक्स

यह आईफोन 16 में है। अगर आप वीडियो बनाते हैं औऱ चाहते हैं कि आपको आवाज बैकग्राउंड शोर में न दबे, तो ऑडियो मिक्स उपयोगी टूल है.

6. गूगल जेमिनी

बता दें कि अब जेमिनी पर आप सिर्फ कैमरा ऑन कीजिए और जेमिनी से पूछिए मेरा फोन कहां हैं, तो जेमिनी लाइव आपको यह वॉइस कमांड के जरिए से खोज कर दे पाएगा।

 

 

 

 

 

 

 

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 26, 2025 11:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें