Made-in-India Video Games: भारतीय गेमिंग इंडस्ट्री तेजी से ग्रो कर रही है। घरेलू कंपनियां अब हाई-क्वालिटी वाले और Big-Budget (AAA) गेम्स बनाकर वैश्विक बाजार में कम्पटीशन के लिए पूरी तरह तैयार हैं। जहां पहले भारतीय गेम डेवलपर्स कैजुअल गेम्स पर ज्यासा फोकस करते थे, अब बड़े पैमाने पर गेमिंग प्रोजेक्ट्स में इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानें…
AAA गेम्स का भारतीय बाजार में उदय
बता दें कि हाल ही में इंडियन मार्केट में इंडस बैटल रॉयल और रेज इफेक्ट: मोबाइल जैसे दो AAA गेम्स लॉन्च किए गए। इंडस बैटल रॉयल जिसे 16 अक्टूबर को रिलीज किया गया था। ये बैटल रॉयल गेम Android और iOS प्लेटफॉर्म पर 5 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड हो चुका है। जिससे इसकी पॉपुलैरिटी अंदाजा लगाया जा सकता है। वहीं, दूसरी तरफ रेज इफेक्ट: मोबाइल ने AAA शूटर गेम में अपने ओपन बीटा वर्जन में 1.2 लाख प्री-रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा पार कर लिया है।
इस अचीवमेंट को इंडस बैटल रॉयल के डेवलपर सुपरगेमिंग के सीईओ रॉबी जॉन ने इसे भारतीय और ग्लोबल गेमिंग दर्शकों के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया है। उन्होंने यह भी कहा कि “हमने 2.5 करोड़ रुपये के प्राइज पूल के साथ एक साल तक चलने वाले ईस्पोर्ट्स टूर्नामेंट की घोषणा की है। यह गेम भारत में उभरते गेमिंग टैलेंट को सपोर्ट करने के लिए एक स्टेज ऑफर करेगा।”
सरकार और इन्वेस्टर्स का सहयोग
इंडस बैटल रॉयल जैसे गेम्स में बंदाई नमको, अकात्सुकी एंटरटेनमेंट और स्काईकैचर जैसे बड़े इन्वेस्टर्स ने अच्छी खासी फंडिंग दी है। गेमिंग इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए सरकार भी काफी एक्टिव मोड में दिख रही है। डॉट9 गेम्स के सीईओ दीपक ऐल ने बताया कि “भारतीय गेम्स ग्लोबल लेवल पर अपनी पहचान बना रही हैं और तो और सरकार इसे प्रोत्साहित कर रही है।”
ये भी पढ़ें : 2024 में इन ऐप्स ने बनाया करोड़ों यूजर्स को दीवाना! इस Game ने चुरा लिया सबका दिल; देखें लिस्ट
90% दर्शकों ने किया पसंद
FAU-G के लॉन्च से पहले ही इसके बारे में काफी चर्चा हो रही है। हाल ही में गुरुग्राम, मुंबई और हैदराबाद में आयोजित भारतीय गेम डेवलपर कॉन्फ्रेंस में इसके प्लेटेस्ट में लगभग 90% दर्शकों ने गेम के भारतीय सैन्य थीम को पसंद किया, जबकि लगभग 70% ने महसूस किया कि गेमप्ले उनकी उम्मीद से कहीं ज्यादा अच्छा है।
भारतीय गेमिंग स्टूडियो का भविष्य
ऑल इंडिया गेम डेवलपर्स फोरम यानी AIGDF के प्रवक्ता रोलैंड लैंडर्स ने बताया कि भारतीय स्टूडियो AAA-क्वालिटी वाले गेम्स बनाकर ग्लोबल स्टैंडर्ड्स को पूरा करने की दिशा में लगातार काम कर रहा है। मुंबई स्थित अंडरडॉग्स स्टूडियो के सीईओ वैभव चव्हाण ने बताया कि “भारतीय डेवलपर्स अब ऐसे स्वदेशी गेम्स पर काम कर रहे हैं जो ग्लोबल लेवल पर अलग पहचान बना सकते हैं। अगले तीन सालों में भारत से 5 उल्लेखनीय गेम आईपी उभरने की उम्मीद है।”