TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

गैजेट्स

Lohri 2026: पंजाबी सूट और परांदा में ऐसे बनाएं अपनी सुंदर तस्वीरें, Google Gemini पर कॉपी और पेस्ट करें ये Prompt

लोहड़ी पर पंजाबी सूट और परांदा लुक में परफेक्ट AI फोटो बनाना अब बेहद आसान हो गया है. बस सही Prompt कॉपी करें, Google Gemini पर अपनी फोटो अपलोड करें और कुछ सेकेंड में तैयार पाएं खूबसूरत, रियल और फेस्टिव तस्वीरें.

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Jan 13, 2026 10:21
Lohri 2026
Gemini से बनाएं Lohri लुक तस्वीरें. (Photo-Gemini)

Suit Paranda Prompts: लोहड़ी के मौके पर अगर आप खूबसूरत पंजाबी लुक में अपनी AI फोटो बनाना चाहती हैं और समझ नहीं पा रही हैं कि शुरुआत कैसे करें, तो सबसे जरूरी चीज है सही Prompt. अच्छा और साफ Prompt होगा, तभी आपकी फोटो नेचुरल, रियल और शानदार बनेगी. Google Gemini पर AI फोटो बनाना काफी आसान है. इसके लिए आपको बस अपनी एक ऐसी फोटो अपलोड करनी होती है, जिसमें आपका चेहरा साफ नजर आ रहा हो. इसके बाद नीचे दिए गए लोहड़ी पंजाबी सूट वाले Prompt को कॉपी करके फोटो के साथ Gemini पर डालना है. कुछ ही सेकेंड में आपकी AI फोटो तैयार हो जाएगी. इस आर्टिकल में हम आपके लिए अलग-अलग स्टाइल और पोज के लिए खास Prompt लेकर आए हैं, जिनसे आप कई तरह की खूबसूरत लोहड़ी फोटो बना सकती हैं.

लोहड़ी नाइट पंजाबी लुक के लिए AI Prompt

मेरी फोटो से एक खूबसूरत लोहड़ी की रात की फोटो बनाओ. लड़की ने ट्रेडिशनल पंजाबी स्टाइल सूट पहना हो. बालों में लंबा परांदा लगा हो. माथे पर छोटी सी लाल बिंदी हो. चेहरा बिल्कुल सेम रहे, नेचुरल और रियल लगे.

---विज्ञापन---

सिंपल सूट लुक के लिए AI Prompt (Gemini Prompts For Suit Look)

मेरी फोटो से लोहड़ी की फोटो क्रिएट करो. लड़की पंजाबी सूट और परांदा में हो. हाथ में तिल-गुड़ या लड्डू की प्लेट पकड़ी हो. चेहरा वही रहे और नेचुरल लाइट हो. बैकग्राउंड में घर की छत या खुले आसमान वाला फेस्टिव माहौल दिखे. फोटो ऊपर से नीचे तक पूरी हो और चेहरा कैमरे की तरफ हो.

दो लोगों की पंजाबी सूट फोटो के लिए Prompt (Gemini Prompt Girl Suit Free)

हमारी दोनों फोटो को मिलाकर लोहड़ी के लिए एक सुंदर फोटो बनाओ. एक लड़की ने काले रंग का पंजाबी सूट पहना हो और दूसरी ने रंगीन सूट. दोनों के बालों में लंबा परांदा हो. चेहरे पर हल्की मुस्कान हो और चेहरा बिल्कुल नेचुरल और सेम दिखे. बैकग्राउंड में धूप, उड़ती पतंगें और त्योहार जैसा माहौल हो. फोटो पूरी बॉडी में हो और चेहरा कैमरे की ओर रहे.

---विज्ञापन---

एलिगेंट पंजाबी सूट लुक के लिए AI Prompt

मेरी फोटो से एक सिंपल और एलिगेंट पंजाबी लुक की फोटो बनाओ. लड़की स्टाइलिश पंजाबी सूट और परांदा पहने हो. वह जमीन या चौकी पर बैठी हो. हाथ गोद में रखे हों और चेहरे पर हल्की स्माइल हो. मकर संक्रांति का माहौल, धूप और सॉफ्ट बैकग्राउंड नजर आए.

सिंपल लोहड़ी नाइट फोटो के लिए Prompt

मेरी फोटो से लोहड़ी की रात की फोटो बनाओ. लड़की ने ट्रेडिशनल पंजाबी सूट पहना हो. बालों में लंबा परांदा हो और माथे पर छोटी लाल बिंदी हो. सामने जलती हुई मकर संक्रांति की आग हो. अलाव की रोशनी चेहरे पर पड़ रही हो. बैकग्राउंड में दीये, लाइट्स और फेस्टिव डेकोरेशन हो. चेहरा बिल्कुल सेम और नेचुरल दिखे.

अलाव के पास बैठी लोहड़ी फोटो के लिए AI Prompt

मेरी फोटो से रात की लोहड़ी फोटो बनाओ. लड़की पंजाबी सूट, परांदा और माथे पर बिंदी लगाए हो. वह अलाव के पास बैठी हो और हाथ आग की ओर बढ़ाए हुए हों. आसपास तिल-गुड़, मूंगफली और रेवड़ी रखी हों. रोशनी अलाव से आ रही हो और माहौल गर्मजोशी भरा और खुशनुमा लगे. लड़की ने स्टाइलिश ब्लैक कलर का सूट पहना हो और चेहरा कैमरे की तरफ हो.

First published on: Jan 13, 2026 10:21 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.