---विज्ञापन---

LG ने पेश किए AI फीचर्स वाले 40 से 100-इंच के 4K Smart TV, घर में आएगी थिएटर वाली फील

LG 2025 QNED evo lineup: LG ने 2025 QNED evo TV लाइनअप से पर्दा उठा दिया है। 40 से 100-इंच के इन 4K Smart TV में कई जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Dec 18, 2024 13:03
Share :
LG 2025 QNED evo Lineup Smart TV Features

LG 2025 QNED evo Lineup Smart TV Features: एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपने फैंस को नए साल से पहले बड़ा तोहफा दिया है। जी हां, कंपनी ने अपने 2025 QNED evo TV लाइनअप को पेश कर दिया है। इसमें बेहतर डिस्प्ले टेक्नोलॉजी, 4K 144Hz वायरलेस वीडियो ट्रांसमिशन, AI से इम्प्रूव की गई पिक्चर क्वालिटी और बेहतर साउंड देखने को मिल रहा है। इस खास लाइनअप में webOS 25 के साथ जबरदस्त एक्सपीरियंस मिलने वाला है। कंपनी ने इस लाइनअप में 40 से 100-इंच के टीवी पेश किए हैं। चलिए इसके बारे में जानें…

2025 QNED evo में क्या है खास?

बेहतर कलर टेक्नोलॉजी

---विज्ञापन---

इस लाइनअप में LG के डायनामिक QNED कलर सॉल्यूशन का यूज किया है, जो क्वांटम डॉट्स की जगह लेता है। यह टेक्नोलॉजी बैकलाइट को एडजस्ट करके कलर को और एक्यूरेट और वाइब्रेंट बनाती है। टीवी में 100% कलर वॉल्यूम देखने को मिल रहा है, जो रियल कलर दिखाता है।

ट्रू वायरलेस 4K एक्सपीरियंस

---विज्ञापन---

कंपनी की ट्रू वायरलेस 4K टेक्नोलॉजी अब QNED evo मॉडल में भी उपलब्ध है। इतना ही नहीं स्मार्ट टीवी 144Hz पर 4K वीडियो वायरलेस तरीके से ट्रांसमिट करता है, जिससे लैग-फ्री और बेहतरीन क्वालिटी देखने को मिलती है। यह टीवी गेमिंग और मल्टीमीडिया में काफी जबरदस्त है।

AI बढ़ा रहा परफॉर्मेंस

इस खास लाइनअप में α8 AI प्रोसेसर का यूज किया गया है, जो पुराने मॉडल्स से 70% तक तेज और बेहतर परफॉर्मेंस ऑफर करता है। ये टीवी HDR में पिक्चर की ब्राइटनेस को और भी बेहतर बनाता है। इतना ही नहीं 2-चैनल ऑडियो को वर्चुअल 9.1.2 सराउंड साउंड में चेंज कर देता है। टीवी में खास वॉयस आइसोलेशन टेक्नोलॉजी भी है जो बातचीत को और क्लियर कर देता है।

ये भी पढ़ें : YouTube पर आया पैसे कमाने का एक और फीचर, जानें इस्तेमाल करने का तरीका

AI वाला खास रिमोट

इतना ही नहीं टीवी के साथ इसका रिमोट भी काफी खास है जिसमें AI बटन आपकी पसंद के मुताबिक टीवी शो और ऐप के सजेशन देता है। इतना ही नहीं टीवी वॉयस ID और पर्सनल सर्च भी ऑफर करता है जो आपकी आदतों और पसंद को ध्यान में रखकर टीवी के एक्सपीरियंस को आपके हिसाब से ढाल सकता है। हालांकि स्मार्ट सर्च अभी सिर्फ अमेरिका और कोरिया में उपलब्ध है।

40 से 100 इंच तक स्क्रीन साइज में उपलब्ध

आप अपनी जरूरत के हिसाब से QNED evo लाइनअप में 40 से 100 इंच तक के स्क्रीन साइज वाले टीवी को खरीद सकते हैं। टीवी को अगले 5 साल तक सॉफ़्टवेयर अपडेट मिलेंगे। हालांकि 2025 QNED evo सीरीज की कीमत और उपलब्धता को लेकर कंपनी ने अभी जानकारी नहीं दी है लेकिन कहा जा रहा है कि अगले साल इसे ग्लोबल लॉन्च के वक्त अनाउंस किया जाएगा।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Dec 18, 2024 01:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें