---विज्ञापन---

Lava Blaze Pro भारत में लॉन्च, मिला 50MP कैमरा और तगड़ी बैटरी

Lava Blaze Pro Smartphone: प्रमुख भारतीय मोबाइल फोन निर्माता लावा इंटरनेशनल ने ब्लेज़ प्रो को आज यानी 20 सितंबर, 2022 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने लावा ब्लेज़ प्रो को भारत में पेश कर दिया है। लॉन्च से पहले इससे जुड़ी कुछ जानकारियां सामने आ गईं थी। वहीं, अब इसे लॉन्च कर दिया गया है। […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Sep 20, 2022 12:13
Share :
Lava Blaze Pro, Blaze Pro
Lava Blaze Pro

Lava Blaze Pro Smartphone: प्रमुख भारतीय मोबाइल फोन निर्माता लावा इंटरनेशनल ने ब्लेज़ प्रो को आज यानी 20 सितंबर, 2022 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने लावा ब्लेज़ प्रो को भारत में पेश कर दिया है। लॉन्च से पहले इससे जुड़ी कुछ जानकारियां सामने आ गईं थी। वहीं, अब इसे लॉन्च कर दिया गया है। आइए Lava Blaze Pro के बारे में जानते हैं।

अभी पढ़ें Amazon Mad on iPhone 12 Contest: मुफ्त में आईफोन 12 जीतने का बेहतरीन मौका, बस करना होगा ये छोटा सा काम

---विज्ञापन---

Lava Blaze Pro Launch in India

भारत में लावा ब्लेज़ प्रो स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने अपेन ऑफिशियल यूट्यूब चैनल लावा मोबाइल्स (LAVA Mobiles) से लाइव स्ट्रीम कर Blaze Pro Launch Event ft Youth Superstar आयोजियत किया है। इस दौरान कंपनी के प्रेसिडेंट सुनिल रैना और अभिनेता कार्तिक आर्यन लॉन्च के दौरान मौजूद रहे।

---विज्ञापन---

इस दौरान लावा ब्लेज प्रो को पेश करते हुए चार कलर ऑप्शन का ऐलान भी किया गया। साथ ही फोन में 50 मेगापिक्सल समेत 6 एक्स जूम कैमरे का ऐलान किया है।

Lava Blaze Pro Specifications

लावा ब्लेज़ प्रो को पेश करते हुए बताया गया कि इसमें 6.5 HD+ Notch डिस्प्ले है। इसमें ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में लंबे समय तक चलने वाली 5000mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है। सुरक्षा के तौर पर फिंगरप्रिन्ट स्कैनर भी दिया गया है।

Lava Blaze Pro Camera

कैमरे की अगर बात करें तो इसके बैक में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा और 6X ज़ूम सेटअप है। दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और तीसरा डेप्थ कैमरा लेंस के साथ है।

अभी पढ़ें Vivo Y52t 5G: 5000 mAh बैटरी और 8 जीबी रैम के साथ वीवो ने लॉन्च किया नया फोन, यहां जानें कीमत और फीचर्स

 

कंपनी ने बताया की फोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से खरीदने का ऑप्शन दिया जाएगा। इस फोन के चार कलर ऑप्शन लॉन्च हुए हैं। बता दें कि लावा ब्लेज़ प्रो का लॉन्च इवेंट अभी भी चल रहा है।

अभी पढ़ें  गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Sep 20, 2022 11:41 AM
संबंधित खबरें