---विज्ञापन---

Gamers के लिए Dell की खास पेशकश! भारत में लॉन्च हुआ तगड़े फीचर्स वाला धांसू Laptop, जानें कीमत

Dell Alienware x16 R2 Price: गेमर्स के लिए Dell ने आज एक तगड़ा लैपटॉप लॉन्च कर दिया है जिसमें बेहतर कूलिंग सिस्टम के साथ AI-एक्सेलरेटेड परफॉर्मेंस मिलती है। चलिए इस लैपटॉप का प्राइस और फीचर्स जानते हैं।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Apr 25, 2024 17:48
Share :
Dell Alienware x16 R2 Price

Dell Alienware x16 R2 Price: डेल टेक्नोलॉजीज ने आज भारतीय बाजार में अपने लेटेस्ट गेमिंग लैपटॉप, Alienware x16 R2 को लॉन्च कर दिया है। गेमर्स और क्रिएटर्स के लिए ये लैपटॉप बेस्ट है क्योंकि कंपनी ने इस लैपटॉप में इंटेल कोर अल्ट्रा सीपीयू का यूज किया है। अगर आप एक प्रीमियम गेमिंग लैपटॉप खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं जो लेटेस्ट AAA गेम चला सके, तो यह एक बेस्ट ऑप्शन बन गया है। कंपनी ने सबसे पहले इस लैपटॉप को CES 2024 के दौरान पेश किया था और शुरुआत में अमेरिका में लॉन्च किया गया था। अब यह लैपटॉप भारत में लॉन्च हो गया है। चलिए इसके कुछ खास फीचर्स जानते हैं…

Dell Alienware x16 R2 की भारत में कीमत

नया Dell Alienware x16 R2 आज यानी 25 अप्रैल, 2024 से Dell एक्सक्लूसिव स्टोर्स, Dell.com और Amazon.in समेत कई रिटेल स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध हो गया है। लैपटॉप की शुरुआती कीमत 2,86,990 रुपये है।

---विज्ञापन---

Dell Alienware x16 R2

Dell Alienware x16 R2 के फीचर्स

Dell Alienware x16 R2 में बेहतर कूलिंग के लिए अल्ट्रा-थिन ब्लेड वाले एम्बेडेड क्वाड-फैन मिलते हैं। लैपटॉप Intel Core Ultra 9 CPU और NVIDIA GeForce RTX 4090 GPU से लैस है, लैपटॉप AI-एक्सेलरेटेड परफॉर्मेंस ऑफर करता है, जो ग्राफिक्स रेंडरिंग कैपेबिलिटीज और एडिटिंग स्किल्स को काफी बढ़ा देता है।

---विज्ञापन---

मिलता है 240Hz रिफ्रेश रेट

एलियनवेयर x16 R2 का एक और हाईलाइट इसकी डिस्प्ले है, जिसमें फास्ट रिस्पांस टाइम और लैस ब्लर के लिए 240Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। इसके अलावा एलियनवेयर x16 R2 में एक HDR FHD IR वेबकैम है, जो वीडियो कॉलिंग और स्ट्रीमिंग एक्सपीरियंस को काफी शानदार बना देता है।

HP में ये है बेस्ट ऑप्शन

दूसरी तरफ HP भी एक पावरफुल गेमिंग लैपटॉप ऑफर कर रहा है जिसका नाम HP Omen है। जिसमें आपको Intel Core i7 13th Gen 13700HX प्रोसेसर मिलता है। लैपटॉप में 16 GB RAM, 1 TB SSD और Windows 11 Home का सपोर्ट मिलता है। साथ ही लैपटॉप में 8 GB Graphics मिल रहा है। लैपटॉप का स्क्रीन साइज 17.3 इंच है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Apr 25, 2024 05:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें