Lava Agni 2 5G Launch Date Price in India: लावा मोबाइल्स अपने भारतीय ग्राहकों के बीच फिर से अपना भरोसा जीतने की कोशिश में है। अन्य फोनों की तुलना में भले ही कंपनी के फोनों को अभी भी पिछड़ा हुआ माना जा रहा है लेकिन लावा की पूरी कोशिश है कि वो आज के साथ अपने लेटेस्ट टेक्नोलॉजी फोनों को पेश कर रही है।
आज यानी 16 मई को भारत में लावा मोबाइल्स का एक लेटेस्ट 5जी फोन लॉन्च होने के लिए तैयार है। किफायती और बजट फ्रेंडली सेगमेंट के तहत कंपनी अपने लावा अग्नी के अपग्रेड वर्जन को पेश करने वाली है। लावा अग्नी 2 भारत में लॉन्च होने वाला है। आइए फोन के बारे में पहले ही सामने आ चुकी जानकारी जानते हैं।
ये भी पढ़ेंः भारत में 23 मई को लॉन्च होगा Motorola Edge 40, स्पेसिफिकेशन्स की भी पुष्टि
Lava Agni 2 5G कब होगा लॉन्च?
भारत में लावा अग्नी 2 को 16 मई, दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। कंपनी फोन को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से लॉन्च करेगी। लावा मोबाइल्स की आधिकारिक यूट्यूब चैनल और अमेजन के माध्यम से फोन पेश किया जाएगा। जबकि, कुछ ही दिनों में इसे खरीदने के लिए भी उपलब्ध कर दिया जाएगा।
Lava Agni 2 5G की कीमत कितनी होगी?
कीमत को लेकर पहले ही ये अफवाहें है कि फोन 20 से 25 हजार रुपये के बीच की कीमत के साथ पेश हो सकता है। कुछ लीक्स में दावा है कि लावा अग्नी 2 5जी फोन 19,999 रुपये में पेश होगा। ये फोन शाइनी ब्लू-ग्रीन शेड के अलावा सफेद और काले में भी हो सकता है।
Lava Agni 2 5G के स्पेसिफिकेशन्स
लावा अग्नी 2 5जी में एक बड़े गोलाकार कैमरा मॉड्यूल में रियर क्वाड कैमरा यूनिट होगा। इसमें लेटेस्ट ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 एसओसी, एक रीब्रांडेड मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 चिपसेट होगा। ये फोन 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। बॉक्स के बाहर ये फोन एंड्रॉइड 13 पर काम करेगा।
ये भी पढ़ेंः iPhone 15 Series की लॉन्चिंग से पहले iPhone 14 की कीमत घटी! आधे दाम से भी कम में ले जाएं घर
कैमरे के मामले में फोन में 4 कैमरा होगा, जिसमें एलईडी फ्लैश समेत 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और बाकी तीन अन्य कैमरे होंगे। फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेंसर हो सकता है।