---विज्ञापन---

गैजेट्स

Laptop Blast Reason: बम की तरफ फट सकता है लैपटॉप! गर्मियों में ध्यान रखें ये 5 बातें

Laptop Blast Reason: गर्मियों में लैपटॉप के फटने का खतरा अधिक रहता है। ऐसे में जरूरी है कि हम कुछ खास बातों का ख्याल रखें। आइए जानते हैं किस वजह से लैपटॉप ब्लास्ट हो सकता है और कौन सी 5 बातें ध्यान में रखनी जरूरी है।

Author Edited By : Simran Singh Updated: Apr 10, 2025 08:03
Laptop Blast Reasons
लैपटॉप फटने से कैसे बचाएं

Laptop Blast Reason: अधिक समय तक किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल करना सही नहीं है और इसका ज्यादा गर्म होना भी आम बात है। अन्य मौसम की तुलना में गर्मियों में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस अधिक गर्म हो जाते हैं। इसलिए स्मार्टफोन या लैपटॉप या फिर कोई अन्य डिवाइस, उन्हें यूज करते समय कुछ बातों का खास ध्यान रखने की सलाह दी जाती है। बात करें लैपटॉप की तो बैटरी पर अधिक दबाव पड़ने या ज्यादा गर्म होने पर फट सकता है। कई लैपटॉप के ब्लास्ट होने की वजह लिथियम-आधारित बैटरी का ज्यादा गर्म होना बताया गया है। लैपटॉप का काफी देर तक लगातार यूज करना परफॉर्मेंस को प्रभावित करता है। इसके अलावा बैटरी पर भी बुरा असर पड़ता है। आइए कुछ टिप्स जानते हैं जो लैपटॉप को फटने से बचा सकते हैं?

एयर कूलिंग पैड का करें यूज 

लैपटॉप का काम अधिक समय तक करते हैं या लंबे समय तक करना जरूरी है तो ऐसे में आप एयर कूलिंग पैड का यूज कर सकते हैं। लंबे समय तक लैपटॉप का यूज करने पर एयर कूलिंग पैड का इस्तेमाल करना एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। आप इसे आसानी से खरीद सकते हैं। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से बाजार में उपलब्ध होता है।

---विज्ञापन---

एयर वेंट्स ब्लॉक करने की न करें गलती

अक्सर लोगों की आदत होती है कि वो लैपटॉप को टेबल या किसी हार्ड सरफेस पर न रखकर बेड या गोद में रखकर इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, इस तरह की आदत लैपटॉप को नुकसान पहुंचा सकती है। लैपटॉप को कूल रखने के लिए एयर बाहर निकलती है, लेकिन जब बेड या गोद पर रखकर लैपटॉप यूज किया जाता है तो एयर वेंट्स ब्लॉक हो जाते हैं। ऐसे में लैपटॉप अधिक गर्म हो जाता है और फट भी सकता है।

कंपनी का चार्जर ही करें यूज

लैपटॉप की बैटरी फुल या चार्ज रखने से मतलब नहीं होना चाहिए। आप अपने डिवाइस को किस चार्जर से चार्ज कर रहे हैं, ये भी ध्यान रखें। चार्जिंग फुल करने के लिए किसी के भी लैपटॉप का चार्जर कनेक्ट न करें। लैपटॉप के साथ जो चार्जर आया है सिर्फ उसी का इस्तेमाल करे। ऐसे में बैटरी पर दवाब नहीं पड़ेगा और बैटरी खराब भी जल्दी नहीं होगी जिससे ब्लास्ट होने की संभावना भी कम रहेगी।

---विज्ञापन---

लैपटॉप को ठंडा रखना जरूरी

लैपटॉप को ब्लास्ट से बचाकर रखना है तो ध्यान रखें कि इसे ठंडा रखना बहुत जरूरी होता है। ऐसे में कुछ बातों का तो खास ध्यान रखें ही, साथ ही भी ख्याल रखें कि लैपटॉप का इस्तेमाल करते समय एयर कंडीशनर भी चलाकर रखें। जी हां, उसी रूम में रहें जहां AC चलता हो। ठंडी जगह लैपटॉप का यूज करने पर डिवाइस जल्दी गर्म नहीं होता है और परफॉर्मेंस भी बेहतर रहती है।

अनचाहे ऐप्स को कहें बाय-बाय

लैपटॉप के गर्म होने का सबसे जरूरी कारण बैकग्राउंड में चलने वाले ऐप्स भी होते हैं। हम अपना काम करते हैं तो ये ध्यान नहीं देते कि लैपटॉप में कौन-कौन से ऐप्स चल रहे होंगे। बिना वजह के कई ऐप्स हैं जो लैपटॉप में रहते हुए बैटरी की अधिक खपत करते हैं। इसके अलावा बैकग्राउंड में चलते हुए भी बैटरी यूज कर रहे होते हैं जिससे डिवाइस गर्म होने लगता है और हमें जानकारी हो ही नहीं पाती कि ऐसा क्यों हो रहा है। इसलिए जरूरी है कि आप चेक करें बैकग्राउंड में कौन-कौन से ऐप चल रहे हैं और जो जरूरी नहीं है उन्हें हटा दें।

ये भी पढ़ें- 90% लोग कर देते हैं पुराने फोन या लैपटॉप को बेचते समय गलती! जानें किन 3 बातों का ध्यान रखना जरूरी

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Apr 10, 2025 08:03 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें