OpenAI Future Predictions: ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने खुलासा किया है कि 2025 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एजेंट जल्द ही हमारे वर्कफोर्स में शामिल हो सकते हैं। एक ब्लॉग पोस्ट में, ऑल्टमैन ने एआई में तेजी से प्रगति पर भी चर्चा की और बताया कि कैसे यह तकनीक भविष्य में पूरे इंडस्ट्री को नया रूप दे सकती है। ऑल्टमैन ने अपने ब्लॉग पर लिखा है कि “हमारा मानना है कि 2025 में हम पहले एआई एजेंट को कार्यबल में शामिल होते हुए देख सकते हैं और कंपनियों के आउटपुट को बदल सकते हैं।
लाखों लोगों की नौकरियां खतरे में?
ऑल्टमैन ने बताया कि न सिर्फ एआई एजेंट, बल्कि बहुत ज्यादा स्मार्ट एआई सिस्टम भी आ रहे हैं। साथ ही उन्होंने ये भी लिखा कि सुपर इंटेलिजेंस के साथ, हम कुछ भी कर सकते हैं। सुपर इंटेलिजेंट टूल वैज्ञानिक खोज और इनोवेशन को बहुत तेजी से बढ़ा सकते हैं। हालांकि अगर AI एजेंट हमारे काम को करेंगे तो लाखों लोगों की नौकरियां खतरे में आ सकती है। जो काम अभी दफ्तरों में इंसानों द्वारा किए जा रहे हैं, अगर उन्हें AI एजेंट करेंगे, तो इससे बड़े पैमाने पर छंटनी हो सकती है।
reflections: https://t.co/rHdE40AuOG
— Sam Altman (@sama) January 6, 2025
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें : Samsung S25 सीरीज के लॉन्च से पहले सस्ते हुए ये 3 फोन, Flipkart Sale में खरीदने का आखिरी मौका!
इंसानों की तरह सोचेगा AI, फिर लेगा फैसला
यही नहीं सैम ऑल्टमैन ने ये भी बताया है कि OpenAI जल्द ही आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस यानी AGI हासिल कर सकता है। AGI एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो इंसानों की तरह सोचने और फैसला लेने में सक्षम है। इसकी वजह से नौकरियों के क्षेत्र में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। अगर दफ्तरों में AI एजेंट्स आ जाते हैं तो इससे कहीं न कहीं कर्मचारियों पर दबाव भी बढ़ सकता है, क्योंकि एआई बहुत से काम तेजी और सटीकता से पूरा कर सकता है। इस बात को लेकर बहस भी तेज हो गई है कि क्या यह टेक्नोलॉजी लोगों की नौकरियां छीन लेगी या उनके लिए नए अवसर पैदा करेगी।
जॉब नहीं छीनेंगे AI
दूसरी तरफ OpenAI के CEO का कहना है कि ChatGPT जैसे टूल्स लोगों की नौकरी को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे, बल्कि उनके काम को को बेहतर करेंगे। ऑल्टमैन ने ये भी कहा है कि ऐसे AI टूल्स लोगों की प्रोडक्टिविटी बढ़ाने में मदद करेंगे, न कि उनकी जॉब छीनेंगे। इस बात से काफी लोगों को अच्छा लगा होगा।