---विज्ञापन---

Netflix की बढ़ी मुश्किलें! JioHotstar सिर्फ 50 रुपये में देगा 7 चैनल्स का एक्सेस

JioHotstar vs Netflix: JioHotstar लॉन्च हो गया है, जिसमें Disney+ Hotstar और JioCinema का कंटेंट मिलेगा। इससे आपको केवल 50/महीने में 7 चैनल्स और OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस दिया जा रहा है, जिससे Netflix को कड़ी टक्कर मिल सकती है। आइए दोनों प्लेटफॉर्म के ऐड सपोर्ट प्लान के बारे में जानते हैं।

Edited By : Ankita Pandey | Updated: Feb 14, 2025 14:05
Share :

JioHotstar vs Netflix: डिज्नी और रिलायंस जियो के मर्जर के बाद JioHotstar प्लेटफॉर्म को आज लॉन्च कर दिया गया है। इस नए प्लेटफॉर्म की सबसे खास बात ये है कि इसके साथ आप दो OTT प्लेटफॉर्म और 2 चैनल का कंटेंट एक ही प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। इसके साथ ही कंपनी 7 चैनल और प्लेटफॉर्म के कंटेंट को एक्सेस करने का ऑप्शन देती है। ऐसे में नेटफ्लिक्स के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि नेटफ्लिक्स अपने कस्टमर्स को एड सपोर्ट प्लान देता था, जिसके लिए 149 रुपये महीने की कीमत देनी होती है। वहीं JioHotstar के नए प्लान के साथ ऐड सपोर्टेड प्लान की शुरुआत केवल 149 रुपये में हो रही है, लेकिन आपको इसके साथ 3 महीने की वैलिडिटी मिलती है।

क्यों खास है JioHotstar प्लेटफॉर्म?

डिज्नी हॉटस्टार और जियो सिनेमा के मर्जर के बाद आप दोनों प्लेटफॉर्म के कंटेंट, शोज, मूवीज और लाइव शो को एक ही प्लेटफॉर्म पर एक्सेस कर सकते हैं। इसके साथ ही अगर आप स्टार प्लस और कलर्स पर आने वाले शोज को भी यहां एक्सेस कर सकते हैं। यानी Anupama, ये रिश्ता क्या कहलाता है, जैसे शोज के साथ आप Bigg Boss को भी यहीं एक्सेस कर सकेंगे। इसके अलावा कस्टमर को Star Channels, HBO Shows, Marvel Movies/Series, Peacock Show, Hotstar Specials, Colors Shows और Live Cricket का एक्सेस मिलेगा।

---विज्ञापन---
स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म प्लान का नाम कीमत वैलिडिटी डिवाइस सपोर्ट खूबियां
Netflix ऐड सपोर्टेड प्लान ₹149 1 महीना 1 मोबाइल/टैबलेट एक समय में केवल 1 डिवाइस पर स्ट्रीमिंग
JioHotstar ऐड सपोर्टेड मोबाइल प्लान ₹149 3 महीने 1 मोबाइल डिवाइस ऐड-सपोर्टेड कंटेंट, ₹50/महीने का खर्च
JioHotstar सुपर प्लान (Ad-Supported) ₹299 3 महीने 2 डिवाइस (मोबाइल, वेब, स्मार्ट टीवी) दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करने योग्य
JioHotstar सुपर प्लान (Ad-Supported) ₹899 1 साल 2 डिवाइस (मोबाइल, वेब, स्मार्ट टीवी) ऐड-सपोर्टेड कंटेंट

Netflix का ऐड सपोर्ट प्लान

अगर नेटफ्लिक्स की बात करें तो यह अपने कस्टमर्स के लिए कई प्लान के ऑप्शन लाता है। हालांकि इसका सबसे सस्ता और ऐड सपोर्टेड प्लान 149 रुपये की कीमत पर मिलता है। इस प्लान के साथ आपको केवल Mobile phone और tablet पर चलाया जा सकता है। इसके अलावा आप एक समय में केवल एक डिवाइस पर ही इसे एक्सेस कर सकते हैं। बता दें कि इस प्लान के साथ आपको केवल एक महीने की वैलिडिटी मिलती है।

JioHotstar का ऐड सपोर्ट प्लान

जियो हॉटस्टार की बात करें तो कंपनी अपने कस्टमर्स को 4 ऐड सपोर्टेड प्लान देती है, जिसमें सबसे सस्ता प्लान 149 रुपये का है। इस प्लान के साथ आपको केवल 149 रुपये में 3 महीने का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। यानी 50 रुपये से कम कीमत में ही आप हर महीने प्रीमियम कंटेंट का आनंद ले सकेंगे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Disney HotStar गायब! जानें कहां देखें Anupama और Arya? चेक करें नया प्लान

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Feb 14, 2025 02:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें