---विज्ञापन---

गैजेट्स

Jio vs Airtel: 90 दिनों तक मुफ्त JioHotstar वाले 3 रिचार्ज प्लान, 200 रुपये से कम में किसका सबसे बेस्ट?

Jio vs Airtel Recharge Plans: आज हम आपको जियो और एयरटेल के उन रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जो 90 दिनों तक मुफ्त में जियोहॉटस्टार का बेनिफिट्स देते हैं। प्लान के साथ डेटा की सुविधा प्रदान की जाती है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Simran Singh Updated: Jun 11, 2025 20:37
Jio vs Airtel | recharge plan | jio | airtel | plan | jiohotstar
Jio vs Airtel (Image Credit- News 24)

Jio vs Airtel Recharge Plans: आजकल हम सभी के लिए मोबाइल इंटरनेट वाले रिचार्ज प्लान जरूरी हो चुके हैं। सभी को पसंद एक बेहतर कनेक्शन वाले इंटरनेट प्लान हैं जो एक अच्छी सर्विस ही नहीं बल्कि किफायती कीमत का प्लान भी हो। लोगों की पसंद का खास ध्यान देते हुए भारत की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियां- रिलायंस जियो और एयरटेल, अपने ग्राहकों को सस्ते रिचार्ज प्लान प्रदान करने का दावा करते हैं। अलग अलग वैलेडिटी और सुविधा के साथ दोनों कंपनियां कुछ सस्ते प्लान भी ऑफर करते हैं। आज हम 200 रुपये से कम के रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके साथ 90 दिनों के लिए जियोहॉटस्टार का मुफ्त सब्सक्रिप्शन और डेटा बेनिफिट मिलता है। आइए जियो और एयरटेल में से किसका प्लान किफायती है? ये जान लेते हैं।

Jio के 200 रुपये वाले प्लान

जियो की ओर से 100 रुपये का डेटा पैक ऑफर किया जाता है। इस रिचार्ज प्लान की वैधता 90 दिनों की है। प्लान के साथ कुल 5GB डेटा बेनिफिट मिलता है। इसके अलावा 90 दिनों के लिए JioHotstar का मोबाइल और टीवी सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। प्लान के साथ मिलने वाला 5GB डेटा खत्म हो जाता है, तो 64Kbps की स्पीड से इंटरनेट का यूज कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

जियो का 195 रुपये वाला प्लान

इसके अलावा 195 रुपये का डेटा पैक आता है जो यूजर्स को 90 दिनों की वैलिडिटी देता है। इस प्लान में कुल 15GB डेटा मिलता है। इसके साथ यूजर्स को 90 दिनों के लिए JioHotstar का मोबाइल और टीवी सब्सक्रिप्शन मिलता है।

Airtel के 200 रुपये वाले डेटा पैक

एयरटेल का एक डेटा प्लान 195 रुपये का आता है। इस पैक की वैधता 90 दिन है। इसमें कुल 15GB डेटा का बेनिफिट मिलता है। बात करें अन्य बेनिफिट्स की तो प्लान के साथ में 3 महीने या 90 दिनों के लिए JioHotstar सब्सक्रिप्शन मिलता है। डेटा लिमिट खत्म होने पर 50 पैसे प्रति MB के हिसाब से एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- UPI Users Alert! 31 जुलाई तक बैंक बैलेंस चेक करना आसान, बाद में नियम बदलने से होंगी ये दिक्कत

First published on: Jun 11, 2025 08:35 PM

संबंधित खबरें