---विज्ञापन---

Jio ने 4 रिचार्ज प्लान्स में किया बदलाव, फटाफट चेक करें बेनिफिट्स  

Jio Recharge Plan Changes: जियो ने अपने 4 प्रीपेड रिचार्ज प्लान में बदलाव किया है। कुछ के बेनिफिट्स बदले हैं तो एक की कीमत कम की गई है। जबकि एक प्लान को फिर से पेश किया गया है।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Feb 13, 2025 18:34
Share :
Jio Recharge Plan Changes

Jio Recharge Plan Changes: रिलायंस जियो ने अपने दो पॉपुलर डेटा ऐड-ऑन प्लान जिनकी कीमत 69 रुपये और 139 रुपये है इनकी वैलिडिटी में कंपनी ने बदलाव किया है। टेलीकॉम कंपनी ने इन प्लान्स के लिए स्टैंडअलोन वैलिडिटी पेश की है, जो पहले के स्ट्रक्चर से एक बदलाव है जहां यूजर्स की बेस प्लान के जितनी ही वैलिडिटी मिलती थी। कुछ दिन पहले ही जियो ने अपने 448 रुपये के प्लान को भी अपडेट किया और 189 रुपये के पैक को फिर से पेश किया। चलिए इन चारों प्लान्स के बारे में जानते हैं…

7 दिनों की स्टैंडअलोन वैलिडिटी

रिलायंस जियो ने 69 रुपये और 139 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान में बदलाव किया है। उदाहरण के लिए अगर किसी बेस पैक में 30 दिन बचे हैं, तो ऐड-ऑन उसी टाइम तक एक्टिव रहता था। हालांकि अब बदलाव के बाद दोनों जियो प्रीपेड प्लान सिर्फ 7 दिनों की स्टैंडअलोन वैलिडिटी के साथ आते हैं। इसका मतलब यह है कि इन प्लान्स के तहत दिए जाने वाले डेटा का इस्तेमाल करने के लिए यूजर के पास सिर्फ एक हफ्ते का टाइम होगा, जबकि पहले बेस पैक के साथ लंबी वैलिडिटी तक डेटा मिलता था।

---विज्ञापन---

मिलते हैं ये बेनिफिट्स

डेटा बेनिफिट्स के मामले में, 69 रुपये वाले प्लान में 6GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है, जबकि 139 रुपये वाले प्लान में 12GB डेटा मिलता है। डेटा खत्म होने के बाद, इंटरनेट स्पीड घटकर 64Kbps रह जाएगी। यह ध्यान रखना जरूरी है कि ये सिर्फ डेटा वाले प्लान हैं, यानी इनमें वॉयस कॉल या SMS जैसे बेनिफिट नहीं मिलते। इसके अलावा, ऐड-ऑन सिर्फ तभी काम करेंगे जब यूजर के नंबर पर कोई एक्टिव बेस प्लान हों।

189 रुपये वाला प्लान

इन दो प्लान्स में बदलाव के साथ रिलायंस जियो ने हाल ही में अपने 189 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को फिर से लॉन्च किया है, जिसे कुछ टाइम के लिए ऑफरिंग से हटा दिया गया था। यह प्लान ‘किफायती पैक’ सेक्शन में लिस्ट किया गया है और यह उन यूजर्स के लिए है जो बेसिक कनेक्टिविटी चाहते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : Elon Musk ने रखा 84 हजार करोड़ का ऑफर तो OpenAI के CEO ने लिए मजे! जानें पूरा मामला

यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ-साथ कुल 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 300 SMS ऑफर करता है। इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान के Jio यूजर्स को JioTV, JioCinema और JioCloud स्टोरेज जैसी Jio की सर्विस भी मिलती है।

448 रुपये के प्लान में बदलाव

Jio ने अपने 448 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान की कीमत भी घटाकर 445 रुपये कर दी है। इस प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी, हर दिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100 SMS मिलते हैं। इसके अलावा, ग्राहक प्लान में Zee5, JioCinema Premium, SonyLIV और Lionsgate Play सहित कई OTT ऐप्स का मजा ले सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Feb 13, 2025 06:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें