जियो यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। रिलायंस जियो (Jio) ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए बिना डेटा वाले दो नए सस्ते रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं। इनमें सिर्फ कॉलिंग और SMS की सुविधा के साथ 365 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। जियो की वेबसाइट पर लिस्ट हुए इन प्लान की कीमत 458 और 1958 रुपए हैं। इन प्लान का फायदा उन यूजर्स को होगा, जो डेटा का इस्तेमाल नहीं करते हैं और सिर्फ कॉलिंग और SMS का इस्तेमाल करते हैं। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने हाल ही में टेलिकॉम कंपनियों को अपने यूजर्स के लिए वॉयस और SMS ओनली रिचार्ज पैक अलग से देने को कहा था। आइए जानते हैं दो सबसे सस्ते प्लान के बारे में…
458 रुपये वाला रिचार्ज प्लान
बता दें कि टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने हाल ही में टेलिकॉम कंपनियों को अपने यूजर्स के लिए वॉयस और SMS ओनली रिचार्ज पैक अलग से देने को कहा था। ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, 458 रुपए वाले प्लान में 84 दिन की अनलिमिटेड कॉलिंग और 1000 SMS फ्री मिलेंगे। इसके अलावा, जियो सिनेमा और जियो टीवी जैसे ऐप्स का फ्री एक्सेस भी मिलेगा।
1499 रुपये वाला रिचार्ज प्लान
वहीं, 1499 रुपए वाले प्लान में कस्टमर को 365 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 3600 फ्री SMS और फ्री नेशनल रोमिंग भी मिलेगी। इसके अलावा इस प्लान में जियो सिनेमा और जियो टीवी ऐप्स का फ्री एक्सेस भी मिलेगा। TRAI चाहता था कि ग्राहकों को बिना डेटा वाला पैक सस्ते में मिले, क्यों कि कई यूजर्स सिर्फ कॉलिंग के लिए फोन का इस्तेमाल करते हैं। उन्हें मौजूदा डेटा पैक के साथ कॉलिंग साथ में फ्री एसएमएस के लिए रिचार्ज करना होता है, जो काफी मंहगा पड़ता है।
दो सिम यूज करने वाले यूजर्स
बता दें कि जो यूजर्स दो सिम यूज करते हैं, जिसमें कॉलिंग के लिए तो दूसरा इंटरनेट के लिए होता है। लेकिन उन्हें रिचार्ज दोनों के लिए करना पडता है। ऐसे में सरकार ने नई गाइडलाइन जारी कर केवल कॉलिंग के साथ एसएमएस वाले रिचार्ज प्लान जारी करने के आदेश दिए थे। इससे देश के करीब 30 करोड़ मोबाइल यूजर्स को काफी फायदा मिलेगा।
100 रुपये का डेटा प्लान
बता दें कि अगर आपने 458 रुपये वाला रिचार्ज प्लान करा लिया है। एक खास बात यह है कि जियो ने नया 100 रुपये का डेटा प्लान लॉन्च किया है, जिसमें 90 दिनों के लिए जियो हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन और 5GB डेटा मिलता है। यह डेटा-ओनली प्लान है, जिसमें कॉलिंग और SMS नहीं हैं। 149 रुपये के प्लान में 90 दिनों का सब्सक्रिप्शन और लिमिटेड एक्सेस मिलता है।